मुंबई : मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का डिजिटल वर्जन ओटीटी सीजन 3 की स्ट्रीमिंग डेट का एलान हो चुका है. इसी के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 इस बार का खास है, क्योंकि इसे झक्कास एक्टर अनिल कपूर होस्ट करने जा रहे हैं. इस बीच अनिल कपूर के दौर की एक एक्ट्रेस सोनम खान बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री करने जा रही है. कौन हैं सोनम खान और बिग बॉस ओटीटी 3 में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स भाग लेने जा रहे हैं. आइए जानते हैं
कौन हैं सोनम खान ?
सोनम खान 80 और 90 के दशक खूबसूरत एक्ट्रसे हैं, जो हिंदी और टॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी हैं. 51 साल की सोनम खान को सनी देओल और चंकी पांडे की सुपरहिट मूवी विश्वात्मा में नसीरुद्दीन शाह के अपोजिट देखा गया था. चार्टबस्टर सॉन्ग 'सात समंदर पार मैं तेरे' में दिव्या भारती के साथ सोनम खान को भी देखा गया है. सोनम ने सनी देओल, जैकी श्रॉफ और नसीरुद्दीन शाह की त्रिदेव में भी काम किया है.
इसके अलावा टॉलीवुड में चिरंजीवी की फिल्म कोडमा सिंहम (1990), अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर संग फिल्म अजूबा (1990) भी की है. सोनम खान ने फिल्म त्रिदेव के डायरेक्टर राजीव रय संग 1991 में शादी रचाई थी और साल 2016 में उनका तलाको हो गया. तकरीबन 24 साल बाद पर्दे पर लौट रही हैं.
बता दें, टीवी एक्टर साई केतन राव (शो- इमली) और फिल्म एक्ट्रेस सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 आगामी 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहा है, जिसे अनिल कपूर होस्ट करेंगे.