मुंबई : बी-टाउन का चर्चित और खूबसूरत कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया अपने पीडीए मोमेंट को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. कपल को हाल ही में मर्डर मुबारक की स्क्रीनिंग पर साथ में देखा गया था. उस वक्त कपल का प्यार जगजाहिर हो रहा था. अब विजय और तमन्ना का रिश्ता बेहद आगे बढ़ चुका है और वह आए दिन साथ में नजर आते हैं. अब इस खूबसूरत जोड़ी को बॉलीवुड सेलेब्स के डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म उल जलूल इश्क की रैप-अप पार्टी में साथ में दिखे.
रेड ड्रेस में हॉट लगीं तमन्ना भाटिया
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के साथ-साथ फिल्म की अन्य स्टार कास्ट भी इस रैप-अप पार्टी में नजर आई, इसमें नसीरुद्दीन शाह, फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज. फातिमा सना शेख और रत्ना पाठक समेत कई स्टार्स नजर आए. वहीं, इस पार्टी में तमन्ना भाटिया लाल रंग रकी खूबसूरत ड्रेस में पार्टी का पारा हाई कर रही थीं. वहीं, विजय डेनिम जींस पर व्हाइट शर्ट के ऊपर बेज कलर जैकेट में दिखे थे.
वहीं, नसीरुद्दीन शाह इस पार्टी में अपनी स्टार वाइफ रत्ना पाठक के साथ कूल में लुक में पहुंचे थे. नसीरुद्दीन ने व्हाइट पैंट पर फ्लावर प्रिंट शर्ट पहनी हुई थी. वहीं, रत्ना पाठक लाल रंग की साड़ी में आईं थी. बता दें, अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान करना बाकी है.
ये भी पढ़ें : 'पिक्चर बढ़िया है', तमन्ना भाटिया ने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा की 'मर्डर मुबारक' का किया रिव्यू, स्क्रीनिंग पर दिखे ये स्टार्स |