ETV Bharat / entertainment

'आईसी814: द कंधार हाईजैक' का फर्स्ट लुक आउट, सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार - आईसी814 द कंधार हाईजैक फर्स्ट लुक

IC814: The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स इंडिया ने आज, 29 फरवरी को आने वाली कई सारी फिल्मों और सीरीज का अनावरण किया है, जिसमें 'आईसी814: द कंधार हाईजैक' का भी नाम शामिल है. मेकर्स ने सीरीज का फर्स्ट लुक जारी किया है.

IC814: The Kandahar Hijack
(फोटो- नेटफ्लिक्स यूट्यूब)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 5:45 PM IST

मुंबई: 'आईसी814: द कंधार हाईजैक' के मेकर ने आज, 29 फरवरी को कलाकारों और फर्स्ट लुक का अनावरण किया है. यह एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है जो 1999 के अंतिम दिनों में लगभग 180 यात्रियों को ले जा रहे इंडियन एयरलाइंस के एयरबस के हाईजैक की सच्ची कहानी पर आधारित है.

आज, 29 फरवरी को नेटफ्लिक्स इंडिया ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर 'आईसी814: द कंधार हाईजैक' का फर्स्ट लुक जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ढिशक्यांव, कोलकाता के गैंगस्टर्स और कानून की ताकत का होने वाला है फेसऑफ. खाकी एस2, जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है'.

स्ट्रीमर रीडर के अनुसार, मामला 24 दिसंबर 1999 का है, जब काठमांडू से नई दिल्ली के रास्ते में जा रही इंडियन एयरलाइंस को हाईजैक कर लिया गया था और इस इंडियन एयरलाइंस को अफगानिस्तान, जो अब तालिबान शासित देश है, में कंधार ले जाया गया, जहां यात्रियों से लेकर क्रू मेंबर्स तक, सभी परेशान थे, साथ ही अधिकारियों को 'कौन' और 'क्यों' का उत्तर देने के लिए लगे हुए थे. यह हाईजैक का मामला 7 दिनों तक चला था. यह सीरीज इस सच्ची कहानी पर आधारित है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ड्रामा थ्रिलर सीरीज को डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने किया है. आने वाले इस सीरीज में ड्रामा थ्रिलर सीरीज नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी और पत्रलेखा समेत अन्य कलाकार भी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'आईसी814: द कंधार हाईजैक' के मेकर ने आज, 29 फरवरी को कलाकारों और फर्स्ट लुक का अनावरण किया है. यह एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है जो 1999 के अंतिम दिनों में लगभग 180 यात्रियों को ले जा रहे इंडियन एयरलाइंस के एयरबस के हाईजैक की सच्ची कहानी पर आधारित है.

आज, 29 फरवरी को नेटफ्लिक्स इंडिया ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर 'आईसी814: द कंधार हाईजैक' का फर्स्ट लुक जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ढिशक्यांव, कोलकाता के गैंगस्टर्स और कानून की ताकत का होने वाला है फेसऑफ. खाकी एस2, जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है'.

स्ट्रीमर रीडर के अनुसार, मामला 24 दिसंबर 1999 का है, जब काठमांडू से नई दिल्ली के रास्ते में जा रही इंडियन एयरलाइंस को हाईजैक कर लिया गया था और इस इंडियन एयरलाइंस को अफगानिस्तान, जो अब तालिबान शासित देश है, में कंधार ले जाया गया, जहां यात्रियों से लेकर क्रू मेंबर्स तक, सभी परेशान थे, साथ ही अधिकारियों को 'कौन' और 'क्यों' का उत्तर देने के लिए लगे हुए थे. यह हाईजैक का मामला 7 दिनों तक चला था. यह सीरीज इस सच्ची कहानी पर आधारित है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ड्रामा थ्रिलर सीरीज को डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने किया है. आने वाले इस सीरीज में ड्रामा थ्रिलर सीरीज नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी और पत्रलेखा समेत अन्य कलाकार भी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.