मुंबई: एक अच्छी खबर है कि बैड न्यूज आ रही है! विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर यह फिल्म इस साल 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जैसे-जैसे रिलीज डेट पास आ रही है मेकर्स दर्शकों के लिए कुछ न कुछ दिलचस्प शेयर कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर की रिलीज को लेकर विक्की कौशल, तृप्ति डीमरी और एमी विर्क ने दिलचस्प वीडियो के जरिए ट्रेलर का अपडेट शेयर किया. जिसे देखते ही आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
विक्की-तृप्ति ने शेयर किए मजेदार वीडियो
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वह सोफे पर गिरते हैं और उसके बाद बोलते हैं.'एक गुड न्यूज है बेड न्यूज जल्दी आ रहा है'. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तैयार हो जाओ ट्रेलर आ रहा है अपना'. उनके इस वीडियो पर सनी कौशल और शरवरी वाघ जैसे कलाकारों ने रिएक्शन दिया है. वहीं दूसरी ओर तृप्ति ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे पॉपकॉर्न एंजॉय करते हुए कहती हैं, 'आपको बेड न्यूज भी गुड न्यूज लगेगी तो तैयार हो जाओ, क्योंकि गुड न्यूज मेरा मतलब बेड न्यूज का ट्रेलर आ रहा है'. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ' सब बेड न्यूज को गुड न्यूज में बदल सकते हैं हम, ट्रेलर जल्द रिलीज होगा, साथ बने रहिए'. वही एमी विर्क ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए ट्रेलर का अपडेट दिया है.
आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, 'बैड' न्यूज को अमेजन प्राइम और लियो मीडिया कलेक्टिव के साथ धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनाया जा रहा है.