मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म 19 अप्रेल को रिलीज होने वाली है, जिसके लिए विक्की कौशल और तृप्ति जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के गानों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. इसी बीच उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जो उनके फर्स्ट ऑडिशन की लग रही है. इस पर कई सितारों और फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है.
विक्की ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपने फर्स्ट ऑडिशन की तस्वीर शेयर की जिसके वहीं दूसरी तस्वीर उन्होंने अपने प्रमोशन की शेयर की. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'आज का दिन, 12 साल बाद... कुछ भी रातों-रात नहीं होता. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. उनके इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया, 'यार दिल जीत लिया'. वहीं मृणाल ठाकुर ने कहा, 'मेरा दिल तुम्हारे लिए खुश है'. इनके अलावा रिचा चड्ढ़ा, स्लोचीता, सयानी गुप्ता, नकुल मेहता, रवि दुबे, हुमा कुरैशी जैसे कलाकारों ने विक्की को शुभकामनाएं दीं.
19 जुलाई को रिलीज होगी 'बैड न्यूज'
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जिसके लिए सभी सितारे जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं मेकर्स सॉन्ग रिलीज करके फैंस का फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बरकरार रख रहे हैं. हाल ही में बैड न्यूज के सॉन्ग तौबा तौब रिलीज हुआ जिसमें विक्की के डांस ने तहलका मचा दिया. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का रोमांटिक ट्रैक जानम रिलीज हुआ जिसमें विक्की और तृप्ति की सिजलिंग केमेस्ट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.