ETV Bharat / entertainment

विक्की का 'तौबा-तौबा' देख सैम मानेकशॉ की बेटी को आया 'गुस्सा', एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट - Vicky kaushal - VICKY KAUSHAL

विक्की कौशल ने हाल ही में खुलासा किया कि 'तौबा तौबा' गाना देखने के बाद उन्हें सैम मानेकशॉ की बेटी का एक मैसेज आया था. उन्होंने बताया कि वह 'सैम बहादुर' के बाद विक्की को इस किरदार में देखकर चौंक गई थी.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 1:55 PM IST

मुंबई: सैम बहादुर में जबरदस्त रोल प्ले कर चारों तरफ से तारीफें बटोरने वाले विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म बैड न्यूज थी, जिसमें उनका हिट सॉन्ग तौबा-तौबा काफी पॉपुलर हुआ. लेकिन हाल ही में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि सैम मॉनेकशॉ की बेटी को उनका गाना और उसमें उनकी परफॉर्मेंस बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. गाना देखने के बाद उन्होंने विक्की को मैसेज किया कि उन्होंने उनसे ये उम्मीद नहीं की थी.

विक्की ने बताया सैम मानेकशॉ की बेटी का रिएक्शन

सैम बहादुर के लिए तारीप पाने वाले विक्की कौशल ने हाल ही में बताया कि उनका तौबा-तौबा सॉन्ग देखने के बाद उन्हें सैम मानेकशॉ की बेटी से एक मैसेज मिला था. उन्होंने पूछा, 'यह आदमी कौन है?' तब मैंने जवाब दिया आपका क्या मतलब है. तब उन्होंने कहा- 'पांच महीने पहले तुम्हे देखकर मुझे पिता जैसी फीलिंग आती थी. अब तुम यह नहीं कर सकते.' तब मैंने कहा कि ये मेरा काम है. लेकिन मेरे लिए ये बड़ी तारीफ थी.

विक्की ने कही दिल की बात

विक्की ने इंटरव्यू में बताया- एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना एक अलग बात है, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं अपने माता-पिता से उनके बारे में कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ हूं क्योंकि मेरे मम्मी और पापा दोनों ही पंजाब में थे जब 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध छिड़ा था. वे मुझे बताते थे कि कैसे वे एक अंधेरे कमरे में पढ़ाई करते थे. ऐसे हीरो के बारे में कहानियां सुनते हुए बड़ा होना और फिर स्क्रीन पर उनका किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी की तरह लगा. यह मेरे लिए वाकई बहुत नर्वस करने वाला था, लेकिन मैं बहुत खुश और भाग्यशाली था कि मुझे मेघना गुलजार ने इस रोल के लायक समझा.

विक्की कौशल की पिछली रिलीज कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' थी जिसमें उनके साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में छावा, तख्त और लव एंड वॉर शामिल हैं.

विक्की का 'तौबा-तौबा' देख सैम मानेकशॉ की बेटी को आया गुस्सा, अब एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सैम बहादुर में जबरदस्त रोल प्ले कर चारों तरफ से तारीफें बटोरने वाले विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म बैड न्यूज थी, जिसमें उनका हिट सॉन्ग तौबा-तौबा काफी पॉपुलर हुआ. लेकिन हाल ही में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि सैम मॉनेकशॉ की बेटी को उनका गाना और उसमें उनकी परफॉर्मेंस बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. गाना देखने के बाद उन्होंने विक्की को मैसेज किया कि उन्होंने उनसे ये उम्मीद नहीं की थी.

विक्की ने बताया सैम मानेकशॉ की बेटी का रिएक्शन

सैम बहादुर के लिए तारीप पाने वाले विक्की कौशल ने हाल ही में बताया कि उनका तौबा-तौबा सॉन्ग देखने के बाद उन्हें सैम मानेकशॉ की बेटी से एक मैसेज मिला था. उन्होंने पूछा, 'यह आदमी कौन है?' तब मैंने जवाब दिया आपका क्या मतलब है. तब उन्होंने कहा- 'पांच महीने पहले तुम्हे देखकर मुझे पिता जैसी फीलिंग आती थी. अब तुम यह नहीं कर सकते.' तब मैंने कहा कि ये मेरा काम है. लेकिन मेरे लिए ये बड़ी तारीफ थी.

विक्की ने कही दिल की बात

विक्की ने इंटरव्यू में बताया- एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना एक अलग बात है, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं अपने माता-पिता से उनके बारे में कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ हूं क्योंकि मेरे मम्मी और पापा दोनों ही पंजाब में थे जब 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध छिड़ा था. वे मुझे बताते थे कि कैसे वे एक अंधेरे कमरे में पढ़ाई करते थे. ऐसे हीरो के बारे में कहानियां सुनते हुए बड़ा होना और फिर स्क्रीन पर उनका किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी की तरह लगा. यह मेरे लिए वाकई बहुत नर्वस करने वाला था, लेकिन मैं बहुत खुश और भाग्यशाली था कि मुझे मेघना गुलजार ने इस रोल के लायक समझा.

विक्की कौशल की पिछली रिलीज कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' थी जिसमें उनके साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में छावा, तख्त और लव एंड वॉर शामिल हैं.

विक्की का 'तौबा-तौबा' देख सैम मानेकशॉ की बेटी को आया गुस्सा, अब एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.