हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयन' मंडे टेस्ट में फेल होती दिख रही है. फिल्म ने अपने पहले रविवार 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और अब फिल्म 'वेट्टैयन' अपने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धराशयी नजर आ रही है. 'वेट्टैयन' अपने पहले वीकेंड में 200 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. बावजूद इसके 'वेट्टैयन' मंडे टेस्ट में बुरी तरह फैल हुई है.
मंडे टेस्ट में फेल हुई 'वेट्टैयन'?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'वेट्टैयन' ने अपने पहले सोमवार 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो कि रविवार की कमाई (22 करोड़ रु) से तकरीबन चार गुना कम नजर आता है. सोमवार की कमाई से 'वेट्टैयन' का घरेलू कलेक्शन 110 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म का कुल कलेक्श 240 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है. बता दें, 200 करोड़ी क्लब में एंट्री करने वाली वेट्टैयन रजनीकांत की सातवी फिल्म बन गई है.
सैकनिल्क के अनुसार, वेट्टैयन ने पहले दिन 31.7 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 26.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 22.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. बता दें, वेट्टैयन ने बाकी दिनों के मुकाबले रविवार को सबसे कम कमाई की है, जबकि अमूमन फिल्म संडे को सबसे ज्यादा कमाई करती हैं.
जेलर से बहुत पीछे छूटी फिल्म
फिल्म वेट्टैयन द हंटर को टीजे ग्नावेल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबती मंजू वारियर, दुशारा विजियन, रितिका सिंह और फहाद फासिल अहम रोल में हैं. फिल्म में रजनीकांत को एक पुलिसमैन के रोल में देखा जा रहा है. बता दें, रजनीकांत ने अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर से अपने पहले वीकेंड पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 235.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, जेलर ने भारत में 48.35 करोड़ रुपये से खाता खोला था.