ETV Bharat / entertainment

दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का निधन, बीमारी के चलते तोड़ा 79 की उम्र में दम - Veteran actor Anjana Bhowmick

Anjana Bhowmick passes away : दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का निधन हो गया है. एक्ट्रेस को लंबे समय से सांस संबंधी बीमारी से ग्रस्त थीं. आज शनिवार 17 फरवरी की सुबह एक्ट्रेस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया.

दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक
दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 3:08 PM IST

कोलकाता : कोलकाता : दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का निधन हो गया है. एक्ट्रेस लंबे समय से सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित थीं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें बीते शुक्रवार (16 फरवरी) की रात साउथ कोलकाता एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं, आज शनिवार 17 फरवरी की सुबह एक्ट्रेस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया.

अंजना बंगाली फिल्मों के टॉप एक्टर जिशु सेनगुप्ता की सास थीं. वहीं, अस्पताल में अंजना के साथ दामाद जिशु और बेटी नीलांजना थीं. गौरतलब है कि अंजना लंबे समय से बीमार थीं और उम्र संबंधी कई बीमारियों से भी जूझ रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बीते 5 महीने से बेड पर थी. इस दौरान एक्ट्रेस की दोनों बेटियों ने उनकी देखभाल की थी.

अंजना भौमिका का फिल्मी करियर

बता दें, अंजना भौमिक ने महज 20 साल की उम्र में बंगाली फिल्म अनुस्तुप चंदा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म साल 1964 में आई थी. वहीं, बंगाली सिनेमा में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा एक्टर उत्तम कुमार के साथ हिट हुई थी. इसके बाद अंजना ने थाना थेके अस्ची, चौरंगी, नायिका संबाद और कभी मेघ जैसी कई फिल्मों में काम किया. अंजना ने बीमारी के चलते बीते साल ही सिनेमा को बाय बोल दिया था.

साल 1944 में जन्मीं अंजना की शादी नौसेनी अधिकारी अनिल शर्मा से हुई थी. इस शादी से एक्ट्रेस की दो बेटियां नीलांजना और चंदना हुईं. नीलांजना एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक्टिंग छोड़ नीलांजना अब अपने परिवार में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें : 'दंगल' फेम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में निधन, आमिर की फिल्म में बनी थीं बबीता फोगाट

कोलकाता : कोलकाता : दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का निधन हो गया है. एक्ट्रेस लंबे समय से सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित थीं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें बीते शुक्रवार (16 फरवरी) की रात साउथ कोलकाता एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं, आज शनिवार 17 फरवरी की सुबह एक्ट्रेस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया.

अंजना बंगाली फिल्मों के टॉप एक्टर जिशु सेनगुप्ता की सास थीं. वहीं, अस्पताल में अंजना के साथ दामाद जिशु और बेटी नीलांजना थीं. गौरतलब है कि अंजना लंबे समय से बीमार थीं और उम्र संबंधी कई बीमारियों से भी जूझ रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बीते 5 महीने से बेड पर थी. इस दौरान एक्ट्रेस की दोनों बेटियों ने उनकी देखभाल की थी.

अंजना भौमिका का फिल्मी करियर

बता दें, अंजना भौमिक ने महज 20 साल की उम्र में बंगाली फिल्म अनुस्तुप चंदा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म साल 1964 में आई थी. वहीं, बंगाली सिनेमा में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा एक्टर उत्तम कुमार के साथ हिट हुई थी. इसके बाद अंजना ने थाना थेके अस्ची, चौरंगी, नायिका संबाद और कभी मेघ जैसी कई फिल्मों में काम किया. अंजना ने बीमारी के चलते बीते साल ही सिनेमा को बाय बोल दिया था.

साल 1944 में जन्मीं अंजना की शादी नौसेनी अधिकारी अनिल शर्मा से हुई थी. इस शादी से एक्ट्रेस की दो बेटियां नीलांजना और चंदना हुईं. नीलांजना एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक्टिंग छोड़ नीलांजना अब अपने परिवार में बिजी हैं.

ये भी पढ़ें : 'दंगल' फेम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 की उम्र में निधन, आमिर की फिल्म में बनी थीं बबीता फोगाट

Last Updated : Feb 17, 2024, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.