ETV Bharat / entertainment

मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह सुसाइड केस में क्रिकेटर से पूछताछ करेगी वेसू पुलिस - तान्या सिंह सुसाइड केस

tanya Singh suicide case : मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह सुसाइड केस को लेकर पुलिस क्रिकेटर से पूछताछ करेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 10:19 PM IST

सूरत: वेसू स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस में रहने वाली एक मॉडल और फैशन डिजाइनर ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ने संभावना जताई है कि प्रेम प्रसंग में उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

model-fashion designer Tanya Singh
मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह

मॉडल सुसाइड मामले में क्रिकेटर से वेसू पुलिस पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार एक आईपीएल क्रिकेटर छह महीने से तान्या के संपर्क में था. सूरत वेसु पुलिस क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाएगी. तान्या की कॉल डिटेल से कई राज खुल सकते हैं. राजस्थान के शिखर जिले के मूल निवासी और वर्तमान में वेसु स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस सेक्टर-बी में रहने वाले रामेश्वर सिंह पांडेसरा जीआईडीसी में एक मिल में काम करते हैं. रामेश्वर सिंह की 29 साल की बेटी तान्या और एक बेटा है जो कनाडा में रहते हैं. यहां रामेश्वर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं. रामेश्वर सिंह की बेटी तान्या फैशन डिजाइनर थीं. इसके अलावा वह मॉडलिंग भी कर रही थीं. रामेश्वर सिंह की पत्नी शादी में जयपुर गयी थी. फिलहाल वह अपनी बेटी के साथ थे. इसी बीच सुबह बेटी तान्या ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

model-fashion designer Tanya Singh
मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह

पुलिस को इसकी सूचना देने पर वेसू पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में संभावना जताई जा रही है कि तान्या ने प्रेम प्रसंग में यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि जब तान्या का शव निकाला गया तो तान्या के कान में ईयर-बर्ड थे.यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन पर किसी से बात करते समय आवेश में आकर उसने यह कदम उठाया है.

पुलिस ने कही ये बात
मामले को लेकर एसीपी जेड. आर देसाई ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी तक मॉडल का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में बुंडू के सूर्य मंदिर में फिल्म स्टार गोविंदाः आधे घंटे तक बिताया समय, कहा- यहां की हवा में शुद्धता है

सूरत: वेसू स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस में रहने वाली एक मॉडल और फैशन डिजाइनर ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ने संभावना जताई है कि प्रेम प्रसंग में उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

model-fashion designer Tanya Singh
मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह

मॉडल सुसाइड मामले में क्रिकेटर से वेसू पुलिस पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार एक आईपीएल क्रिकेटर छह महीने से तान्या के संपर्क में था. सूरत वेसु पुलिस क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाएगी. तान्या की कॉल डिटेल से कई राज खुल सकते हैं. राजस्थान के शिखर जिले के मूल निवासी और वर्तमान में वेसु स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस सेक्टर-बी में रहने वाले रामेश्वर सिंह पांडेसरा जीआईडीसी में एक मिल में काम करते हैं. रामेश्वर सिंह की 29 साल की बेटी तान्या और एक बेटा है जो कनाडा में रहते हैं. यहां रामेश्वर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं. रामेश्वर सिंह की बेटी तान्या फैशन डिजाइनर थीं. इसके अलावा वह मॉडलिंग भी कर रही थीं. रामेश्वर सिंह की पत्नी शादी में जयपुर गयी थी. फिलहाल वह अपनी बेटी के साथ थे. इसी बीच सुबह बेटी तान्या ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

model-fashion designer Tanya Singh
मॉडल-फैशन डिजाइनर तान्या सिंह

पुलिस को इसकी सूचना देने पर वेसू पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में संभावना जताई जा रही है कि तान्या ने प्रेम प्रसंग में यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि जब तान्या का शव निकाला गया तो तान्या के कान में ईयर-बर्ड थे.यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन पर किसी से बात करते समय आवेश में आकर उसने यह कदम उठाया है.

पुलिस ने कही ये बात
मामले को लेकर एसीपी जेड. आर देसाई ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी तक मॉडल का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में बुंडू के सूर्य मंदिर में फिल्म स्टार गोविंदाः आधे घंटे तक बिताया समय, कहा- यहां की हवा में शुद्धता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.