सूरत: वेसू स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस में रहने वाली एक मॉडल और फैशन डिजाइनर ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ने संभावना जताई है कि प्रेम प्रसंग में उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
मॉडल सुसाइड मामले में क्रिकेटर से वेसू पुलिस पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार एक आईपीएल क्रिकेटर छह महीने से तान्या के संपर्क में था. सूरत वेसु पुलिस क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाएगी. तान्या की कॉल डिटेल से कई राज खुल सकते हैं. राजस्थान के शिखर जिले के मूल निवासी और वर्तमान में वेसु स्टार गैलेक्सी के पास हैप्पी एलिगेंस सेक्टर-बी में रहने वाले रामेश्वर सिंह पांडेसरा जीआईडीसी में एक मिल में काम करते हैं. रामेश्वर सिंह की 29 साल की बेटी तान्या और एक बेटा है जो कनाडा में रहते हैं. यहां रामेश्वर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं. रामेश्वर सिंह की बेटी तान्या फैशन डिजाइनर थीं. इसके अलावा वह मॉडलिंग भी कर रही थीं. रामेश्वर सिंह की पत्नी शादी में जयपुर गयी थी. फिलहाल वह अपनी बेटी के साथ थे. इसी बीच सुबह बेटी तान्या ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
पुलिस को इसकी सूचना देने पर वेसू पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में संभावना जताई जा रही है कि तान्या ने प्रेम प्रसंग में यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि जब तान्या का शव निकाला गया तो तान्या के कान में ईयर-बर्ड थे.यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन पर किसी से बात करते समय आवेश में आकर उसने यह कदम उठाया है.
पुलिस ने कही ये बात
मामले को लेकर एसीपी जेड. आर देसाई ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी तक मॉडल का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.