मुंबई: 24 जनवरी 2021 को बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने नताशा दलाल संग शादी की थी. आज वे अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने नताशा संग खास तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा, 'हैप्पी 3 बेबी, तीन साल और कुछ महीने पहले मैंने प्रपोज किया था, जब मार्क एंथोनी का गाना प्ले हो रहा था'. वरुण ने शर्टलेस फोटो शेयर की है जिसमें वे नताशा के साथ पूल के पास खड़े हैं.
वरुण धवन बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 2021 से नताशा दलाल के साथ खुशी-खुशी शादी कर ली है. इस कपल को अक्सर फिल्मों, पार्टियों या रोमांटिक डेट नाइट्स के लिए बाहर निकलते समय अपनी कई बार स्पॉट किया जाता है. इस साल यह कपल अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहा है. इस अवसर पर, वरुण ने नताशा को प्रपोज करने के बारे में बाताया.
तस्वीर में, यह कपल कैमरे के सामने खूबसूरत स्माइल बिखेर रहा है. वहीं नताशा अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं. खास बात यह है कि वरुण ने बैकग्राउंड में मार्क एंथोनी का यू सांग टू मी गाना लगाया है, जिससे पता चलता है कि प्रपोजल के टाइम स्पेशल सॉन्ग बजाया गया था.
वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे एटली द्वारा निर्मित फिल्म में नजर आएंगे. जिसमें कीर्ती सुरेश और वामिका गब्बी भी हैं. वहीं हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल के इंडियन वर्जन में भी वरुण नजर आएंगे. इसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी होंगी. यह रुसो ब्रदर्स की इसी नाम की सीरीज का इंडियन सीरीज का वर्ज है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन ने इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियां बटोरीं.