मुंबई : वरुण धवन आज 24 अप्रैल को 37 साल के हो गये हैं. इस मौके पर एक्टर को सुबह से बधाईयों का तांत लगा हुआ है. बॉलीवुड की तकरीबन सभी हसीनाओं कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह, सोनल चौहान, जैकलीन फर्नांडिस, कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स ने एक्टर को जन्मदिन पर विश किया है. अब वरुण को बर्थडे विश करने में एक्टर की अपकमिंग सीरीज सिटाडेल: हनी बनी की को-स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने जन्मदिन की बधाई दी है.
सामंथा ने एक्टर के साथ सिटाडेल: हनी बनी की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है. सामंथा ने वरुण के साथ तस्वीर शेयर लिखा है, हैप्पी बर्थडे वरुण धवन, आशा करती हूं कि आपका आने वाला साल शानदार हो मेरे दोस्त आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं'.
सिटाडेल: हनी बनी के बारे में
बता दें, सिटाडेल: हनी बनी को राज एंड डीके और सीता आर मेनन ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर एंथनी रूसो, जो रूसो, माइक लरोका, एंजेला रूसो, ओटेस्टोट, स्कॉट नैम्स, डेविड वेल और राज एंड डीके हैं. सिटाडेल: हनी बनी अमेजन स्टूडियो, गोजी एजीबीडी, मिडनाइट रेडियो, पीकेएम, पिक्रो, डीटूआर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी है. सिटाडेल: हनी बनी प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज सिटाडेल का हिंदी रीमेक है.
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में
बेबी जॉन
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
स्त्री 2
भेड़िया 2
नो एंट्री 2
इक्कीस
ये भी पढ़ें :