मुंबई: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि फैंस को इसके लिए थोड़ा और धैर्य रखना होगा क्योंकि फिल्म की रिलीज में कुछ बदलाव किए गए हैं. वैसे तो यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बेबी जॉन को अधूरे प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क की वजह से स्थगित किया गया है. अगस्त 2023 से 775 दिनों से अधिक की शूटिंग पूरी होने के बावजूद, फिल्म को अभी भी 10-12 दिनों का फिल्मांकन बाकी है, जिसके अप्रैल के अंत तक खत्म करने की उम्मीद है. इसके बाद, एक बड़ा पोस्ट-प्रोडक्शन फेज शुरू होगा, जिसके लिए फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है.
मेकर्स अब जून या जुलाई 2024 में किसी निर्धारित तारीख पर सिनेमाघरों में रिलीज करने का विचार कर रहे हैं. इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट तभी किया जाएगा, जब प्रोडक्शन का काम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. बेबी जॉन के पोस्टपोन होने के बाद अफवाहें उड़ रही हैं कि प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की बहुप्रतीक्षित साइंस-फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' खाली जगह को निशाना बना सकती है. मेकर्स फिल्म को 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज कर सकते हैं. हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है.
बेबी जॉन को प्रोड्यूज एटली और प्रिया एटली के ए फॉर एप्पल स्टूडियो कर रही है. कुछ दिन पहले ही वरुण धवन ने फिल्म से अपना लेटेस्ट लुक जारी किया था, जो फैंस को काफी पसंद आया था. फिल्म में वरुण धवन के अलावा साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ शामिल हैं.