ETV Bharat / entertainment

राम चरण को मिली डॉक्टेरेट की उपाधि तो खुशी से झूम उठीं एक्टर की पत्नी, बोलीं- कॉल मी डॉक्टर - Ram Charan - RAM CHARAN

Ram Charan : साउथ सुपरस्टार राम चरण को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि से नवाजा है. इस पर एक्टर की वाइफ बेहद खुश और एक्साइडेट हैं. जानिए राम चरण की वाइफ ने स्टार हसबैंड की इस उपलब्धि पर क्या रिएक्ट किया है.

Upasana Kamineni
Upasana Kamineni
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 5:24 PM IST

चेन्नई : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि से नवाजा गया है. एक्टर की इस उपलब्धि से फैंस और एक्टर की फैमिली के बीच जबरदस्त उत्साह है. राम चरण के फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर को इस सम्मान के लिए बधाई दे रहे हैं. वहीं, एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने स्टार हसबैंड के इस सम्मान को पाने के मोमेंट को नजदीक से देखा और उसे अपने कैमरे में कैद किया. उपसना इस वक्त खुद को एक भाग्यशाली पत्नी महसूस कर रही हैं और अपने स्टार हसबैंड की इस बड़ी उपलब्धि का खुलकर जश्न मना रही हैं. उपासना ने पति को डॉक्टेरेट की उपाधि मिलने पर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दर्ज कराया है.

Upasana Kamineni
राम चरण
Upasana Kamineni
राम चरण

उपासना ने इस इवेंट से खास पलों को अपने कैमरे में कैद कर उन्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. पहले पोस्ट में उपासना ने अपने स्टार पति संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक्साइटेड होकर चलते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन पर उपासना ने लिखा है, एक्साइटेड वाइफ. वहीं, इवेंट से एक तस्वीर पर शेयर कर इसके कैप्शन में उपासना लिखती हैं, कॉल मी डॉक्टर और अगली तस्वीर में लिखती हैं, डॉक्टर राम चरण कोनिडेला.

बता दें, इस वक्त कोनिडेला परिवार में खुशी की लहर है और इसका जश्न परिवार में देखने को मिलेगा. मेगास्टार चिरंजीवी इस वक्त खुद को एक प्राउड फादर फील कर रहे होंगे.

ये भी पढ़ें : WATCH : राम चरण को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, जानें क्यों मिला RRR स्टार को ये सम्मान? - Ram Charan


चेन्नई : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि से नवाजा गया है. एक्टर की इस उपलब्धि से फैंस और एक्टर की फैमिली के बीच जबरदस्त उत्साह है. राम चरण के फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर को इस सम्मान के लिए बधाई दे रहे हैं. वहीं, एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने स्टार हसबैंड के इस सम्मान को पाने के मोमेंट को नजदीक से देखा और उसे अपने कैमरे में कैद किया. उपसना इस वक्त खुद को एक भाग्यशाली पत्नी महसूस कर रही हैं और अपने स्टार हसबैंड की इस बड़ी उपलब्धि का खुलकर जश्न मना रही हैं. उपासना ने पति को डॉक्टेरेट की उपाधि मिलने पर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर दर्ज कराया है.

Upasana Kamineni
राम चरण
Upasana Kamineni
राम चरण

उपासना ने इस इवेंट से खास पलों को अपने कैमरे में कैद कर उन्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. पहले पोस्ट में उपासना ने अपने स्टार पति संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक्साइटेड होकर चलते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन पर उपासना ने लिखा है, एक्साइटेड वाइफ. वहीं, इवेंट से एक तस्वीर पर शेयर कर इसके कैप्शन में उपासना लिखती हैं, कॉल मी डॉक्टर और अगली तस्वीर में लिखती हैं, डॉक्टर राम चरण कोनिडेला.

बता दें, इस वक्त कोनिडेला परिवार में खुशी की लहर है और इसका जश्न परिवार में देखने को मिलेगा. मेगास्टार चिरंजीवी इस वक्त खुद को एक प्राउड फादर फील कर रहे होंगे.

ये भी पढ़ें : WATCH : राम चरण को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, जानें क्यों मिला RRR स्टार को ये सम्मान? - Ram Charan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.