मुंबई: 'लव सेक्स और धोखा 2' को एक दिलचस्प कहानी माना जा रहा है जो प्यार की कहानी को इंटरनेट की दुनिया में लाएगी. जहां सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा मीडियम है. फिल्म में तुषार कपूर और मौनी रॉय के कैमियो करने की खबर के बाद अब मेकर्स ने खुलासा किया है कि मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद 'लव सेक्स और धोखा 2' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी.
इससे पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस मौनी रॉय भी फिल्म में खास रोल प्ले करेंगी. जी हां मौनी रॉय एकता आर कपूर की मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'लव, सेक्स और धोखा 2' में नजर आएंगी. एकता और मौनी लंबे समय से एक दूसरे को जानती हैं, मौनी को एकता ने ही लॉन्च किया था. फिल्म में मौनी का किरदार उनके पहले निभाए गए किसी भी किरदार से अलग होगा.
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज , दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन मिलकर लव सेक्स और धोखा 2 पेश करने जा रहे हैं. जो एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों रिलीज होने के लिए तैयार है. लव सेक्स और धोखा 2 साल 2010 में रिलीज हुई लव, सेक्स और धोखा का सीक्वल है. जिसे दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया. इसमें राजकुमार राव, नेहा चौहान, अंशुमन झा और नुसरत भरुचा जैसे कलाकारों ने काम किया था.
दिबाकर की पिछली निर्देशित फिल्म 2021 की ब्लैक ड्रामा फिल्म संदीप और पिंकी फरार थी, जिसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने काम किया था.