ETV Bharat / entertainment

WATCH: फैशन को साइंस से जोड़कर उर्फी ने बनाई गजब की ड्रेस, देखते ही बोलेंगे 'वाह क्या बात है...' - Uorfi Javed - UORFI JAVED

Uorfi Javed Latest outfit: अपने फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक नया आउटफिट लेकर आई है. फैशन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने नए ड्रेस को साइंस से जोड़ा है. जिसे देख हर कोई हैरान है. देखें उर्फी जावेद के नए लुक का वीडियो...

Uorfi Javed
उर्फी जावेद (फाइल फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 4:12 PM IST

मुंबई: फैशनिस्टा उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेस के लिए फेमस है. जहां पहले वे अपनी अतरंगी आउटफिट को लेकर कभी वाहवाही तो कभी ट्रोल हुआ करती थी, वहीं बीते कुछ समय से वे अपनी इंस्पायरिंग और यूनिक ड्रेस से तारीफें बटोर रही हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस अपनी 3डी ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोरी थी. आज, 29 मई को ब्लैक कलर के यूनिक ड्रेस से लोगों का ध्यान खींचा है. इस बार उन्होंने अपने फैशन के लिए साइंस का इस्तेमाल किया है.

बुधवार को उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेस के साथ मीडिया के सामने आई. दिवा ने इस बार ब्लैक कलर का मिनी फ्रॉक को चुना था. इस ड्रेस का सबसे शानदार हिस्सा शोल्डर पर बनी चिड़ियां थी. ऊर्फी जावेद के शोल्डर पर दो एंटीना थीं. एंटीना के ऊपर पक्षी थे, जो चारों ओर मूव कर रहे थे. यह जीवित पक्षियों वाली सिंड्रेला की पोशाक की याद दिलाता था. जॉर्जेट बैक ड्रेस में उर्फी काफी प्यारी लग रही थी.

उर्फी जावेद ने जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से वह फैशन की एक स्तंभ रही हैं. वह हमेशा अपने पिछले आउटफिट से बेहतर और अधिक क्रिएटिव आउटफिट पहनने की कोशिश करती हैं.

ऊर्फी जावेद को 2021 में वूट के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 1 में आने के बाद पहचान मिली. वह बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी, बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कई अन्य सहित कई डेली सोप में दिखाई दी हैं. वह जल्द ही अपने रियलिटी शो फॉलो करलो यार में ओटीटी स्क्रीन पर दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फैशनिस्टा उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेस के लिए फेमस है. जहां पहले वे अपनी अतरंगी आउटफिट को लेकर कभी वाहवाही तो कभी ट्रोल हुआ करती थी, वहीं बीते कुछ समय से वे अपनी इंस्पायरिंग और यूनिक ड्रेस से तारीफें बटोर रही हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस अपनी 3डी ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोरी थी. आज, 29 मई को ब्लैक कलर के यूनिक ड्रेस से लोगों का ध्यान खींचा है. इस बार उन्होंने अपने फैशन के लिए साइंस का इस्तेमाल किया है.

बुधवार को उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेस के साथ मीडिया के सामने आई. दिवा ने इस बार ब्लैक कलर का मिनी फ्रॉक को चुना था. इस ड्रेस का सबसे शानदार हिस्सा शोल्डर पर बनी चिड़ियां थी. ऊर्फी जावेद के शोल्डर पर दो एंटीना थीं. एंटीना के ऊपर पक्षी थे, जो चारों ओर मूव कर रहे थे. यह जीवित पक्षियों वाली सिंड्रेला की पोशाक की याद दिलाता था. जॉर्जेट बैक ड्रेस में उर्फी काफी प्यारी लग रही थी.

उर्फी जावेद ने जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से वह फैशन की एक स्तंभ रही हैं. वह हमेशा अपने पिछले आउटफिट से बेहतर और अधिक क्रिएटिव आउटफिट पहनने की कोशिश करती हैं.

ऊर्फी जावेद को 2021 में वूट के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 1 में आने के बाद पहचान मिली. वह बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी, बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कई अन्य सहित कई डेली सोप में दिखाई दी हैं. वह जल्द ही अपने रियलिटी शो फॉलो करलो यार में ओटीटी स्क्रीन पर दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.