ETV Bharat / entertainment

Father's Day 2024: जूही परमार-भारती सिंह समेत इन टीवी स्टार्स ने मनाया फादर्स डे, देखें झलक - Fathers Day 2024 - FATHERS DAY 2024

TV Stars Father's Day Celebration: टेलीविजन एक्‍ट्रेस जूही परमार, उल्का गुप्ता, मुनमुन दत्ता, आरती सिंह समेत कई टीवी स्टार्स ने रविवार को 'फादर्स डे' पर अपने पिता को शुभकामनाएं देते हुए अपना प्‍यार व्‍यक्‍त किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : Jun 16, 2024, 7:57 PM IST

मुंबई: 16 जून को बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सेलेब्स ने फादर्स डे सेलिब्रेट किया वहीं टीवी स्टार्स ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को शुभकामनाएं दीं. 'बिग बॉस 5' की विजेता जूही परमार ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीरें शेयर की. एक्‍ट्रेस ने लिखा, 'पापा आप वो चट्टान हैं जो हम सबको आगे बढ़ने में मदद करते हैं. मुझे आज भी यह पसंद है जब आप मुझे डांटते हो क्योंकि बच्चे हमेशा अपने माता-पिता के लिए बच्चे ही रहते हैं और समायरा के लिए हर चीज का जवाब उसके नाना ही हैं. हम धन्य हैं कि आप हमारे जीवन में हर कमी को प्यार से भरते हैं, हैप्पी फादर्स डे पापा.'

'तारक मेहता...' फेम मुनमुन दत्ता ने पिता को किया विश

टेलीविजन शो 'मैं हूं साथ तेरे' में जाह्नवी का किरदार निभाने वाली उल्का गुप्ता ने लिखा, 'मेरे पिता हमेशा मेरे सबसे अच्छे दोस्त होने के साथ मेरे करियर के लिए सबसे अच्छे मार्गदर्शक भी रहे हैं. उनके साथ घर पर थिएटर क्लास लेना मेरे लिए सबसे अच्छी यादों में से एक है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता ने लिखा, '11 जून को उनके निधन को 6 साल हो गए...और अभी भी यह कल की ही बात लगती है, ... बेस्ट डैड'.

Fathers Day 2024
मुनमुन दत्ता ने पिता को किया फादर्स डे विश (INSTAGRAM)

इन टीवी स्टार्स ने भी सेलिब्रेट किया फादर्स डे

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पिता उन पर प्‍यार लुटा रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे पापा'. टीवी होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंग के पति हर्ष लिंबाचिया को उनके बेटे लक्ष्य ने पोस्ट में टैग किया, जिसमें उनकी प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की गई है. हाल ही में बिजनेसमैन दीपक से शादी करने वाली आरती सिंह ने अपने दिवंगत पिता के अलावा अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा, 'मुझे आप दोनों की याद आती है. काश आप मेरे जीवन के सबसे बड़े दिन को देखने के लिए वहां होते. लेकिन मुझे पता है कि आप दोनों और मां मुझे आशीर्वाद देने के लिए मौजूद थे. मैं आपसे प्यार करती हूं पापा. मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं'.

Fathers Day 2024
टीवी स्टार्स ने सेलिब्रेट किया फादर्स डे (IANS)

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 16 जून को बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सेलेब्स ने फादर्स डे सेलिब्रेट किया वहीं टीवी स्टार्स ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को शुभकामनाएं दीं. 'बिग बॉस 5' की विजेता जूही परमार ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीरें शेयर की. एक्‍ट्रेस ने लिखा, 'पापा आप वो चट्टान हैं जो हम सबको आगे बढ़ने में मदद करते हैं. मुझे आज भी यह पसंद है जब आप मुझे डांटते हो क्योंकि बच्चे हमेशा अपने माता-पिता के लिए बच्चे ही रहते हैं और समायरा के लिए हर चीज का जवाब उसके नाना ही हैं. हम धन्य हैं कि आप हमारे जीवन में हर कमी को प्यार से भरते हैं, हैप्पी फादर्स डे पापा.'

'तारक मेहता...' फेम मुनमुन दत्ता ने पिता को किया विश

टेलीविजन शो 'मैं हूं साथ तेरे' में जाह्नवी का किरदार निभाने वाली उल्का गुप्ता ने लिखा, 'मेरे पिता हमेशा मेरे सबसे अच्छे दोस्त होने के साथ मेरे करियर के लिए सबसे अच्छे मार्गदर्शक भी रहे हैं. उनके साथ घर पर थिएटर क्लास लेना मेरे लिए सबसे अच्छी यादों में से एक है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता ने लिखा, '11 जून को उनके निधन को 6 साल हो गए...और अभी भी यह कल की ही बात लगती है, ... बेस्ट डैड'.

Fathers Day 2024
मुनमुन दत्ता ने पिता को किया फादर्स डे विश (INSTAGRAM)

इन टीवी स्टार्स ने भी सेलिब्रेट किया फादर्स डे

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पिता उन पर प्‍यार लुटा रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे पापा'. टीवी होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंग के पति हर्ष लिंबाचिया को उनके बेटे लक्ष्य ने पोस्ट में टैग किया, जिसमें उनकी प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की गई है. हाल ही में बिजनेसमैन दीपक से शादी करने वाली आरती सिंह ने अपने दिवंगत पिता के अलावा अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा, 'मुझे आप दोनों की याद आती है. काश आप मेरे जीवन के सबसे बड़े दिन को देखने के लिए वहां होते. लेकिन मुझे पता है कि आप दोनों और मां मुझे आशीर्वाद देने के लिए मौजूद थे. मैं आपसे प्यार करती हूं पापा. मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं'.

Fathers Day 2024
टीवी स्टार्स ने सेलिब्रेट किया फादर्स डे (IANS)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.