मुंबई: संभावना सेठ टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती हैं. ऑफ लाइन ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उन्हें 'बिग बॉस' सीजन 2 और 8 में भी नजर आई थी. इन दिनों, उन्हें यूट्यूब चैनल पर अपने व्लॉग्स के लिए दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इन सब के बीच टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि कल रात में उनकी मां का निधन हो गया.
बुधवार को संभावना सेठ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है, जिसके कैप्शन में फोल्डेड हैंड वाला इमोजीज छोड़ा है. नोट में लिखा है, 'गहरे दुख और भारी मन के साथ मैं संभावना की मां के निधन की खबर साझा कर रहा हूं. कल रात, 7:30 बजे, वह परिवार के प्यार से घिरे हुए शांतिपूर्वक हमें छोड़कर चली गई. उनके जाने से एक खालीपन आ गया है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखें. -अविनाश'. एक्ट्रेस की मां के निधन पर फैंस ने शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है.
संभावना सेठ ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने हाल ही में अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ मुंबई में एक 6-बीएचके डुप्लेक्स खरीदा है. संभावना सेठ हर मुद्दे पर अपनी बेबाकता से राय रखने के लिए जानी जाती है, फिर चाहे वह सामाजिक हो या नैतिक, मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. एक्ट्रेस ना केवल टीवी बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय के लिए फेमस है.