मुंबई: 'एनिमल' में अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरने वाली तृप्ति डिमरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे होनहार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म में सपोर्टिंग लेकिन यादगार रोल प्ले करने वाली तृप्ति आज सोशल मीडिया सनसनी बन गईं हैं. कई लोगों ने उन्हें देश का नया 'नेशनल क्रश' भी मान लिया है. वहीं दूसरी ओर वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आजकल लाइम लाइट में हैं. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि तृप्ति फिलहाल अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ वेकेशन मना रही हैं. जहां से दोनों ने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
सोशल मीडिया पर रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें वायरल
बुधवार को तृप्ति डिमरी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी छुट्टियों की एक झलक शेयर की. जिसमें कुछ फोटोज और वीडियोज थीं. लैला मजनूं स्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज पोस्ट की, जिनमें खूबसूरत लोकेशन पर शानदार सनसेट दिखाई दे रहा है. तृप्ति और सैम दोनों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक-दूसरे को टैग किया है.
अनुष्का शर्मा के भाई संग थी डेटिंग की अफवाह
तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट के बीच रोमांस पनप रहा है. पिछले दिसंबर में एक शादी के दौरान सैम के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद तृप्ति ने अपने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया. सैम ने तृप्ति के बर्थडे पर भी उन्हें विश किया था. सैम मर्चेंट से पहले तृप्ति डिमरी के अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा को डेट करने की अफवाह थी. उन्होंने 2020 में अनुष्का और कर्णेश के प्रोडक्शन, बुलबुल में एक साथ काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति और कर्णेश का पिछले साल ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. तृप्ति ने इसके बाद कर्णेश के साथ की कई तस्वीरें भी डिलीट कर दीं.
तृप्ति ने 2017 में पोस्टर बॉयज से डेब्यू किया था. उन्होंने 'लैला मजनूं' और 'काला' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में रिलीज हुई एनिमल ने उन्हें खास पहचान दिलाई. अब उनकी पाइपलाइन में 'बैड न्यूज', भूल भुलैया 3 और 'धड़क 2' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं.