मुंबई : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'मिसेज सोढ़ी' फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की 45 वर्षीय बहन डिंपल का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की बहन लंबे समय से बीमार थी और वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी. बहन से पहले जेनिफर ने अपने छोटे भाई को खोया था. एक्ट्रेस ने अपनी बहन के निधन की जानकारी देते हुए शोक जताया है.
जेनिफर ने बताया है कि उनकी बहन बहुत बीमार थी और वह बीती 13 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. बता दें, जेनिफर बीते मार्च महीने में अपनी बहन की हालत सीरियस होने के चलते उनसे मिलने घर जबलपुर (मध्य प्रदेश) गई थीं. एक्ट्रेस की बहन लंबे समय वेंटिलेटर पर थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अस्पताल में भर्ती के बाद से एक्ट्रेस की बहन का बीपी बहुत लो हो चुका था. उन्हें गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) में पथरी की भी समस्या थी. वहीं, अस्पताल का बिल लाखों में पहुंचने के बाद भी फैमिली ने हिम्मत नहीं हारी. हालांकि, जब डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया तो इसके बाद डिंपल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इधर, एक्ट्रेस की बहन का बीपी लेवल गिरता रहा और पल्स बिल्कुल जीरो हो गईं. इसके बाद डिंपल को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि वह ठीक हो रही थीं, लेकिन किसी को पहचान नहीं रही थीं.
बहन के निधन पर टूटीं एक्ट्रेस
जेनिफर अपनी बहन के निधन पर पूरी तरह से टूट चुकी हैं. जेनिफर अपनी बहन के काफी क्लोज थीं. जेनिफर ने बताया कि वह और उनकी फैमिली डिंपल का पूरी तरह से ख्याल रखते थे और उसकी सभी मांग को पूरी करते थे. साथ ही बताया कि घर में वो सबकी प्यारी थी. बता दें, 2022 में जेनिफर ने अपना भाई खोया था.
ये भी पढे़ं : |