ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 में उतरीं 'द शेमलेस' गर्ल, डायरेक्टर संग रेड कार्पेट पर आईं नजर - The Shamless at Cannes

The Shameless at Cannes Flm Festival 2024 : इंडियन कलाकारों से सजी फिल्म द शेमलेस कान्स 2024 में अपना जलवा दिखाने को तैयार है, यहां से फिल्म के विदेशी डायरेक्टर संग फिल्म की पूरी टीम की तस्वीरें सामने आई है.

The Shameless
The Shameless (Omara Shetty - Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 4:01 PM IST

Updated : May 17, 2024, 4:20 PM IST

मुंबई : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में बुल्गारिया के डायरेक्टर बुल्गारियाई फिल्म डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव की पूरी टीम की कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से तस्वीरें सामने आ गई हैं. फिल्म द शेमलेस भारतीय कलाकार अनासुया सेनगुप्ता, मिहिर, मीता वषिष्ठ ओमारा शेट्टी, किरण भिवगाडे, अरुशिखा डे, मिहिर और तन्मय धननिया से सजी हुई है, जो कान्स 2024 में अपनी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंच चुके हैं. वहीं, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट से द शेमलेस की पूरी टीम की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

द शेमलेस ने कराया प्राउड फील

बता दें, द शेमलेस भारतीय कलाकारों की फिल्म हैं, जो कान्स में गई है. कान्स में इस बार 10 से ज्यादा भारतीय कलाकारों की फिल्म कान्स 2024 में अपना दमखम दिखाने गई है. कान्स में फिल्म द शेमलेस यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट है. इस फिल्म की कहानी भारत की दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. द शेमलेस बुल्गारियाई फिल्म डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव ने बनाई है. यह फिल्म उन दो भारतीय महिलाओं की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों से भागने की कोशिश में लगी हुई हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इन फिल्मों का जलवा दिखाना बाकी

पायल कपड़िया (ऑल वी इमेडजिन एज लाइट- मलयालम, हिंदी), जोकि कान्स के प्रतिष्ठित अवार्ड Palme d'Or की रेस में शामिल है. यह फेस्टिवल का सबसे बड़ा सम्मान है और 30 सालों के बाद किसी इंडियन फिल्म को इसमें नॉमिनेशन मिला है.

संध्या सूरी की 'संतोष' यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट है. फिल्म एंट टेलीविजन से निकलीं चिदनंदा एस नायक की सनफ्लोअर्स जोकि ला सिनेफ (La Cinef) कैटेगरी में शामिल है.

यूके बेस्ड इंडियन फिल्ममेकर मानसी माहेश्वरी की एनिमेटेड फिल्म 'बनीहुड', करन कंधारी की 'सिस्टर मिडनाइट', मैसम अली की डेब्यू फिल्म 'इन रिट्रीट', पालौमी बसु और सीजे क्लर्क की 'माया- द बर्थ ऑफ सुपरहीरो' कान्स में जलवा दिखाने जा रही है.

वहीं, दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल की डायरेक्शन में बनी स्मिता पाटिल स्टारर फिल्म 'मंथन' कान्स के क्लासिक सेक्शन में कमबैक करने के लिए तैयार है. यह फिल्म दुग्ध सहकारी आंदोलन पर बेस्ड है, जो 4K वर्जन में देखी जाएगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत को बड़ी जीत मिले इसकी आशा करते हैं.

कान्स में परचम लहरा रहीं ये एक्ट्रेस

बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल से अब तक पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, दीप्ति सधवानी, शार्क टैंक इंडिया की जज और बिजनेसवुमन नमिता थापर समेत आस्था शाह, निहारिका और आरजे करिश्मा कान्स में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. वहीं, कियारा आडवाणी का जलवा दिखाना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : कान्स 2024 में सिंड्रेला बनीं उर्वशी रौतेला, लाल रंग के गाउन में छाईं एक्ट्रेस - Urvashi Rautela At Cannes


कान्स 2024 में छाईं ये इन्फ्लुएंसर हसीनाएं, फ्रेंच रिवेरा से आईं तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार - Indian Influencer At Cannes


शोभिता धुलिपाला का सामने आया कान्स डेब्यू लुक, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का निकला कॉपी, सिर्फ इतनी है कीमत - Cannes 2024


मुंबई : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में बुल्गारिया के डायरेक्टर बुल्गारियाई फिल्म डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव की पूरी टीम की कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से तस्वीरें सामने आ गई हैं. फिल्म द शेमलेस भारतीय कलाकार अनासुया सेनगुप्ता, मिहिर, मीता वषिष्ठ ओमारा शेट्टी, किरण भिवगाडे, अरुशिखा डे, मिहिर और तन्मय धननिया से सजी हुई है, जो कान्स 2024 में अपनी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंच चुके हैं. वहीं, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट से द शेमलेस की पूरी टीम की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

द शेमलेस ने कराया प्राउड फील

बता दें, द शेमलेस भारतीय कलाकारों की फिल्म हैं, जो कान्स में गई है. कान्स में इस बार 10 से ज्यादा भारतीय कलाकारों की फिल्म कान्स 2024 में अपना दमखम दिखाने गई है. कान्स में फिल्म द शेमलेस यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट है. इस फिल्म की कहानी भारत की दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. द शेमलेस बुल्गारियाई फिल्म डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव ने बनाई है. यह फिल्म उन दो भारतीय महिलाओं की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों से भागने की कोशिश में लगी हुई हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इन फिल्मों का जलवा दिखाना बाकी

पायल कपड़िया (ऑल वी इमेडजिन एज लाइट- मलयालम, हिंदी), जोकि कान्स के प्रतिष्ठित अवार्ड Palme d'Or की रेस में शामिल है. यह फेस्टिवल का सबसे बड़ा सम्मान है और 30 सालों के बाद किसी इंडियन फिल्म को इसमें नॉमिनेशन मिला है.

संध्या सूरी की 'संतोष' यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट है. फिल्म एंट टेलीविजन से निकलीं चिदनंदा एस नायक की सनफ्लोअर्स जोकि ला सिनेफ (La Cinef) कैटेगरी में शामिल है.

यूके बेस्ड इंडियन फिल्ममेकर मानसी माहेश्वरी की एनिमेटेड फिल्म 'बनीहुड', करन कंधारी की 'सिस्टर मिडनाइट', मैसम अली की डेब्यू फिल्म 'इन रिट्रीट', पालौमी बसु और सीजे क्लर्क की 'माया- द बर्थ ऑफ सुपरहीरो' कान्स में जलवा दिखाने जा रही है.

वहीं, दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल की डायरेक्शन में बनी स्मिता पाटिल स्टारर फिल्म 'मंथन' कान्स के क्लासिक सेक्शन में कमबैक करने के लिए तैयार है. यह फिल्म दुग्ध सहकारी आंदोलन पर बेस्ड है, जो 4K वर्जन में देखी जाएगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत को बड़ी जीत मिले इसकी आशा करते हैं.

कान्स में परचम लहरा रहीं ये एक्ट्रेस

बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल से अब तक पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, दीप्ति सधवानी, शार्क टैंक इंडिया की जज और बिजनेसवुमन नमिता थापर समेत आस्था शाह, निहारिका और आरजे करिश्मा कान्स में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. वहीं, कियारा आडवाणी का जलवा दिखाना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें :

WATCH : कान्स 2024 में सिंड्रेला बनीं उर्वशी रौतेला, लाल रंग के गाउन में छाईं एक्ट्रेस - Urvashi Rautela At Cannes


कान्स 2024 में छाईं ये इन्फ्लुएंसर हसीनाएं, फ्रेंच रिवेरा से आईं तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार - Indian Influencer At Cannes


शोभिता धुलिपाला का सामने आया कान्स डेब्यू लुक, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का निकला कॉपी, सिर्फ इतनी है कीमत - Cannes 2024


Last Updated : May 17, 2024, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.