मुंबई : वर्ल्डवाइड फेमस स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा आज 30 मार्च की रात अपने नए कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आगाज करने जा रहे हैं. इस बार कपिल शर्मा टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर आकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में शो के अपकमिंग गेस्ट की झलक भी नजर आई थी. लेकिन शो के पहले गेस्ट कौन होंगे, इसका खुलासा अब हो गया है. कपिल ने आज 30 मार्च को अपने फैंस को बता दिया है कि वह अपने नए कॉमेडी शो के पहले स्टार गेस्ट के साथ धमाका करने आ रहे हैं.
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर संग अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, आज रात आ रहे हैं ओनली ऑन नेटफ्लिक्स पर'. आपको बता दें, कपिल का नया शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है.
मां ने खोली थी बेटे की पोल
ट्रेलर में आपने देखा था कि कपिल कपूर फैमिली से पूछते हैं कि आपके घर में ऐसा कौन हैं, जिसके पेट में कोई बात नहीं पचती है, इसके बाद नीतू और रिद्धिमा एक साथ रणबीर कपूर की ओर इशारा करते हैं. इस पर रणबीर कहते हैं, 'अगर मेरे पास कोई बात आई है तो उसे बताने के लिए मेरे पास कोई होना भी चाहिए'. इसके बाद नीतू कहती हैं कि अगर रणबीर कुछ छिपाता है तो उसके पेट में दर्द होता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
शो के अपकमिंग स्टार्स गेस्ट
कपिल के शो में एक बार फिर बड़ी हस्तियों की एंट्री होने जा रही है और वो अपने पर्सनल व प्रोफेशनल सीक्रेट से फैंस का मनोरंजन करेंगे. ट्रेलर में दिखे गेस्ट की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, परिणीति चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, क्रिकेटर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, आमिर खान, इम्तियाज अली दिख रहे हैं. शो के कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, राजीव, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और जज की कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी.