जयपुर : अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म 'आजाद' के प्रमोशन के लिए गुरुवार को फिल्म से डेब्यू कर रही नई स्टार जोड़ी अमन देवगन और राशा थडानी जयपुर पहुंचे. अमन अभिनेता अजय देवगन के भतीजे हैं और राशा थडानी अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी हैं. ये फिल्म प्यार और वफादारी की दास्तां है. इसमें आपको एक्शन एडवेंचर के साथ ही एक शानदार लव स्टोरी देखने को मिलेगी. इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है, तो फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है.
काई पो छे, रॉक ऑन, केदारनाथ, चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के बाद एक फिर से अभिषेक कपूर नई फिल्म 'आजाद' को निर्देशित किए हैं. वहीं, फिल्म की टीम गुरुवार को जयपुर पहुंची, जहां मीडियाकर्मियों से फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री के साथ ही निर्देशक रुबरु हुए. सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में खुद अजय देवगन भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें - अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड की बेटी की बॉलीवुड में एंट्री, अजय देवगन के भतीजे संग करेंगी रोमांस
वहीं, जयपुर में मीडिया को फिल्म का टीजर दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि इस फिल्म की कहानी का दिल एक योद्धा है और धड़कन आजाद है. टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड में महिला वॉइस में यह कहते हुए सुनाई पड़ता है, "हल्दी घाटी में उस दिन एक तरफ महाराणा प्रताप की लगभग 8-9 हजार की फौज थी, तो दूसरी तरफ 40 हजार फौजी थे, लेकिन जो सबसे खास घोड़ा था, वो खुद महाराणा प्रताप के पास था. हाथी जितना ऊंचा, मोर सी गर्दन, बिजली सी चाल, जब छलांग मारे तो पूरी घाटी लांघ के पार कर जाए." इससे फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है.
17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म : 17 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में आजादी से पहले 1920 के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है, जिसमें अभिनेता अजय देवगन एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में हैं. उनका अपने घोड़े से गहरा नाता है. घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ में अजय का सामना कठोर अंग्रेजी सेनाओं से होता है और अराजकता के दौरान उनका प्रिय घोड़ा गायब हो जाता है. खोए हुए घोड़े को खोजने की जिम्मेदारी अमन देवगन के किरदार पर आती है.
इसे भी पढ़ें - Queen 2: फिर 'क्वीन' बनेंगी कंगना रनौत, 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले लगी सीक्वल पर मुहर
फिल्म में दिखेगा अजय सुपर एक्शन : निर्देशक अभिषेक कपूर ने बताया कि यह एक रोमांचक एक्शन एडवेंचर मूवी है. इसमें नई प्रतिभाओं के साथ अनुभवी कलाकारों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा. इसमें घोड़े की बहादुरी और वफादारी की दास्तां सुनाई देगी. फिल्म में शानदार एक्शन और मजबूत किरदार हैं. फिल्म में अजय देवगन को खतरनाक एक्शन करते हुए देखा जा सकता है. वे अंग्रेजों से जमकर मुकाबला करते नजर आएंगे और उनके साथ उनके भतीजे अमन देवगन भी पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखेंगे.
'आजाद' से अमन-राशा का आगाज : निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा कि इस फिल्म से अमन देवगन और राशा थडानी के करियर की शुरुआत हो रही है. ऐसे में दर्शकों को आश्वस्त करता हूं कि आपको उनका काम और समर्पण पसंद आएगा. दोनों ही बेहद मेहनती हैं. अजय और डायना पैंटी की जोड़ी भी इस फिल्म में पहली बार देखने को मिलेगी. आगे आजाद टाइटल के बारे में उन्होंनें बताया कि रिश्ता वही सच्चा है, जो हमें बांधता नहीं, बल्कि आजाद करता है. हर इंसान को एनिमल लवर होना चाहिए. इंसान की जिंदगी में घोड़े का क्या योगदान रहा है और उसका इंसान से क्या रिश्ता रहा है, यही इस फिल्म में बताने की कोशिश की गई है. एनिमल के साथ हमारा रिश्ता बहुत मूल्यवान है. घोड़ा भले ही हमारे तरह सोचता नहीं है, लेकिन उसकी हमारे प्रति फीलिंग्स जबरदस्त होती है.
इसे भी पढ़ें - सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी 'पुष्पा 2', इन फिल्मों को पछाड़ा, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने लिस्ट में टॉप पर बनाई जगह
आजाद की जर्नी जयपुर से हुई शुरू : निर्देशक अभिषेक कपूर ने कहा कि वो फिल्में तब बनाते हैं, जब उनके पास कुछ कहने को होता है. वो कभी कोई प्रोजेक्ट नहीं बनाते हैं और न ही बड़े कलाकार मिलने पर झट से फिल्म बनाते हैं. वो हमेशा यादगार कहानी की तलाश में रहते हैं. आजाद की कहानी भी ऐसी ही है. इसमें उनका घोड़ा उनका हीरो है. वो कहानी गढ़ता ही नहीं, बल्कि कहानी की सेवा करता है. यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. इसकी जर्नी जयपुर से शुरू हुई है और यहीं से हम इसका प्रमोशन भी शुरू कर रहे हैं.
फिल्म में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी : अमन देवगन ने बताया कि आप जब पहली ही फिल्म अजय देवगन सरीखे सुपर स्टार और अभिषेक जैसे कुशल निर्देशक के साथ कर रहे होते हैं, तो आपका नर्वस होना स्वाभाविक है. खैर, वो खुद को लक्की मानते हैं कि उन्हें ऐसे महान कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है. फिल्म में उनकी भूमिका एक आम लड़के और घुड़सवार की है. उन्हें भी एक्शन का भरपूर अवसर मिला है. वहीं, उनके लिए यह फिल्म सीखने के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि वो यहां जो सीखे हैं, वो आगे बहुत काम आने वाला है. इसमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी सब कुछ है, इसलिए यह बियोंड जॉनर फिल्म है. फिल्म की अभिनेत्री राशा थडानी ने कहा कि वो बहुत लक्की हैं कि जिन सुपर स्टार अजय सर के साथ उनकी मम्मी ने दिलवाले, दिव्यशक्ति, एक ही रास्ता, गैर, कयामत, एलओसी जैसी हिट फिल्में की हैं, उनके साथ उन्हें डेब्यू का मौका मिला है.
रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना : फिल्म का पहला गाना 'बिरंगे' को गुरुवार को जयपुर के आर्या कॉलेज में हजारों छात्रों की मौजूदगी में रिलीज किया गया. होली के दृश्य में सराबोर फिल्म की मुख्य जोड़ी अमन और राशा पर फिल्माए इस गाने के बोल है 'चारों ओर बिखरेंगे प्यार के रंग, बिरंगे के संग' जिसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है.