हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जिन्होंने हाल ही में मेट गाला में अपने ट्रेडिशनल लुक से तहलका मचा दिया था, ने फैंस को जश्न मनाने का एक और मौका दिया है. द एकेडमी ने करण जौहर की फिल्म कलंक से घर मोरे परदेसिया में आलिया भट्ट के प्रदर्शन को स्पेशल मेंशन किया है.
द एकेडमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर करण जौहर की फिल्म कलंक का फेमस गाना 'घर मोरे परदेसिया' का एक वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आलिया भट्ट फिल्म 'कलंक' से 'घर मोरे परदेसिया' (वैशाली म्हाडे के साथ श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया) का प्रदर्शन कर रही हैं. निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया. वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर गीत प्रीतम चक्रवर्ती ने इसे कंपोज किया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिरिक्स दिए हैं.'
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस ने आलिया की प्रतिभा को पहचानने के लिए ऑस्कर के प्रति आभार व्यक्त किया. एक फैन ने लिखा है, 'हिंदी सिनेमा में अब तक देखे गए सबसे इक्स्प्रेसिव फेस में से एक'. एक यूजर ने लिखा है, 'दीवानी मस्तानी के बाद अब घर मोरे परदेसिया को मिल रही पहचान. क्वीन श्रेया घोषाल को नमन.' द एकेडमी के पोस्ट पर आलिया भट्ट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर द एकेडमी का पोस्ट साझा किया है.
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह वासन बाला की फिल्म जिगरा में दिखाई देंगी, जो करण जौहर और खुद आलिया द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म इसी साल 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वह स्पाई यूनिवर्स की दुनिया में कदम रखने के लिए भी तैयार हैं. स्पाई यूनिवर्स फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. इसके अलावा उनकी झोली में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं.