हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बीती 6 मार्च को अपनी शादी की 13वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस मौकै पर एक्टर ने अपनी खूबसूरत पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी को प्यार से विश किया और उनके साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की. वहीं, स्नेहा रेड्डी ने भी अपने स्टार हसबैंड अल्लू अर्जुन को भी शादी की सालगिरह पर खूबसूरत अंदाज में विश किया था. वहीं, अब स्टार कपल ने बीता रात सेलिब्रेशन की झलक अपने फैंस को दिखलाई है.
सालगिरह पर अल्लू ने किया पत्नी को किस
अल्लू अर्जुन और स्नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी शादी की 13वीं सालगिरह के जश्न के वीडियो शेयर किये हैं. इसमें कपल को अपने दोनों बच्चों संग 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर केक काटते देखा जा रहा है. वहीं, एक्टर ने अपने बच्चों के बीच बैठ अपनी पत्नी को गाल पर प्यार भरा किस दिया. इस वीडियो के कैप्शन में अल्लू अर्जुन ने लिखा है, इस स्वीट इवनिंग के लिए धन्यवाद क्यूटी, शादी की 13वीं सालगिरह मुबारक'.
सालगिरह पर ट्यूनिंग करते दिखा कपल
इस वीडियो में कपल को ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में ट्यूनिंग करते देखा जा रहा है. बता दें, अल्लू अल्लू अर्जुन ने अपने करियर के सक्सेस पीक में स्नेहा रेड्डी से साल 2011 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल को दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. अल्लू अकसर अपनी बेटा-बेटी के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं.
अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पुष्पा 2 में नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें :WATCH: जब अल्लू अर्जुन के बेटे ने अपने वर्जन में गाया 'डंकी' का ये गाना, बोले 'किंग खान'- अब मैं अपने.... |