चेन्नई : साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. एक्टर बीते कई समय से इस बात को लेकर चर्चा में थे कि वह राजनीति में उतरने जा रहे हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दे चुके विजय ने आखिरकार फैंस का सपना सच कर दिया है. जी हां, एक्टर ने आज 2 फरवरी को भारतीय राजनीति में एंट्री कर ली है. एक्टर ने राजनीति में उस वक्त एंट्री की है, जब देश में आम 2024 नजदीक है और साथ ही तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 2026 में होने हैं.
राजनीति में एंट्री करने के साथ-साथ एक्टर ने अपनी पार्टी के नाम का भी एलान किया है. वहीं, इस खबर से थलापति के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और वो एक्टर को ऑल द बेस्ट जैसी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी गुडन्यूज
एक्टर ने सोशल मीडिया पर आज 2 फरवरी को एक पोस्ट शेयर कर राजनीति में अपनी एंट्री की खबरों को कंफर्म कर दिया है. अपने पोस्ट में विजय ने लिखा है, 'हम अपनी पार्टी 'तमिझागा वेत्री कज़गम' को रजिस्टर्ड करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है और बुनियादी राजनीतिक बदलाव लाना है जो लोग चाहते हैं'.