हैदराबाद: विजय की आखिरी फिल्म थलपति 69 के मेकर्स ने बड़ा अनाउंसमेंट कर दिया है जिसका सभी को इंतजार था. केवीएन प्रोडक्शन ने आज 14 सितंबर को शाम ठीक 5 बजे सोशल मीडिया पर एक खास घोषणा की. फिलहाल थलापति की गोट सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके बाद विजय अब एक और फिल्म से बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं. अनाउंसमेंट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पॉलीटिकल होगी क्योंकि मेकर्स ने पोस्टर पर 'द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी' लिखा है जो विजय के किरदार से संबंधित हो सकता है. वहीं कहा जा रहा है कि यह फिल्म थलापति के करियर की लास्ट फिल्म होगी. उसके बाद वे अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देंगे.
थलापति 69 में क्या है थलापति का रोल
थलापति विजय की आखिरी फिल्म में उनका रोल पॉलीटिक्स से जुड़ा हो सकता है इसीलिए लीड कैरेक्टर के लिए मेकर्स ने द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी टाइटल दिया है. केवीएन प्रोडक्शन ने वादे के मुताबिक ठीक 5 बजे फिल्म के टाइटल और बाकी डिटेल से पर्दा उठा दिया है. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व और उत्साह हो रहा है कि हमारी पहली तमिल फिल्म थलापति69 जिसका निर्देशन दूरदर्शी ने किया है और म्यूजिक रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. थलापति विजय के साथ कोलेब करके बेहद खुशी हुई. द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी अक्टूबर 2025 में आ रहा है.
कब रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार थलापति 69 विजय की आखिरी फिल्म होगी. फैंस फिल्म के बारे में एक नए अपडेट को लेकर एक्साइटेड थे. जिसकी अनाउंसमेंट आज फाइनली हो गई होने वाली है. केवीएन प्रोडक्शन ने थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. विजय थलापति 69 अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. वहीं रिपोर्ट् के मुताबिक, विजय थलापति ने इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है. कहा जा रहा है कि विजय ने फीस लेने के मामले में इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख ने अब तक 250 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज की है.
इसी बीच विजय की अपनी हालिया रिलीज फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले ही साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन चुकी है और इसने बॉक्स ऑफिस पर तमिल सिनेमा के लिए कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं.