मुंबई: प्रशांत वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हनुमान' की सीक्वल 'जय हनुमान' को लेकर हनुमान जयंती के मौके पर फिल्म मेकर ने बड़ा अपडेट दिया है. जय हनुमान IMAX 3D में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रशांत नील की 'हनुमान' में तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया था . फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. साथ ही इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था.
IMAX 3D में रिलीज होगी फिल्म
आज हनुमान जयंती के मौके पर प्रशांत वर्मा ने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जय हनुमान' का नया पोस्टर रिलीज किया और इसके साथ ही अनाउंसमेंट किया कि यह फिल्म IMAX 3D में रिलीज होगी. पोस्टर शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'इस शुभ हनुमान जन्मोत्सव पर, हम सभी मुसीबतों के खिलाफ खड़े हों और विजयी बनें, IMAX 3D में भगवान हनुमान जी की महान लड़ाइयों के प्रतीक का एक्सपीरियंस करें.
'हनुमान' ने किया अच्छा प्रदर्शन
आपको बता दें, 'हनुमान' 12 फरवरी को महेश बाबू की एक्शन फिल्म गुंटूर कारम, विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस, धनुष की कैप्टन मिलर के साथ रिलीज हुई थी. इन सभी फिल्मों के बीच 'हनुमान' का ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखा था. महज 40 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म के वीएफएक्स की खूब तारीफ हुई और वहीं, दूसरी तरफ 700 करोड़ रुपये में बनी फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक्स को लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था.