मुंबई: साउथ स्टार वरुण तेज-स्टारर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' की टीम 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा कैंप में पुलवामा स्मारक स्थल का दौरा करेगी. 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के पांच साल पूरे हो गए, जब एक आत्मघाती हमलावर ने उन्हें ले जा रहे सुरक्षा काफिले में आईईडी से भरे वाहन से टक्कर मार दी थी, जिसमें 40 बहादुर भारतीय सैनिक मारे गए थे.
सीआरपीएफ के काफिले पर हमला 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' टीम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देगी. वरुण तेज-स्टारर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' की स्टोरी की बात करें तो फिल्म वायु सेना के नायकों की प्रबल भावना और राष्ट्र की रक्षा के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है.
'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में साउथ स्टार वरुण तेज एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. मेकर्स ने हाल ही में 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का टीजर जारी किया था. फिल्म का टीजर दर्शकों से प्रशंसा बटोरने में कामयाब रहा है. यह 2 भाषाओं, हिंदी और तेलुगु में फिल्माई गई है. यह फिल्म, जो 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, अब 1 मार्च को रिलीज होगी.