हैदराबाद: तमिल एक्टर-राजनेता विजय ने हाल ही में एक राजनीतिक कार्यक्रम में मेडिकल प्रवेश परीक्षा, NEET को समाप्त करने के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बहस पर अपनी राय रखी. तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख ने कहा कि NEET परीक्षा को समाप्त करना ही एकमात्र समाधान है. राजनीतिक नेता ने तमिलनाडु राज्य विधानसभा ने मेडिकल परीक्षा को समाप्त करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि लोगों का नीट पर 'विश्वास खत्म' हो गया है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार विजय ने कहा, 'लोगों का नीट की परीक्षा पर से भरोसा उठ गया है. देश को नीट की जरूरत नहीं है. नीट से छूटकारा पाना ही इसका एकमात्र समाधान है. मैं राज्य विधानसभा में नीट के खिलाफ पारित प्रस्ताव का तहे दिल से स्वागत करता हूं.'
उन्होंने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा, 'मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं का सम्मान करे. शिक्षा को समवर्ती सूची से राज्य सूची में लाया जाना चाहिए.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय ने कहा, 'अंतरिम समाधान के तौर पर भारतीय संविधान में संशोधन करके 'विशेष समवर्ती सूची' बनाई जानी चाहिए और शिक्षा और स्वास्थ्य को इसके अंतर्गत जोड़ा जाना चाहिए.'
पीटीआई ने पिछले महीने बताया था कि डीएमके के राज्यसभा सदस्य पी विल्सन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि या तो मेडिकल प्रवेश परीक्षा को खत्म कर दिया जाए या फिर तमिलनाडु को प्रतियोगी परीक्षा से बाहर करने के लिए नीट छूट विधेयक को मंजूरी दे दी जाए. उनकी अपील मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट के आयोजन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच आई थी. यह खबर तब सुर्खियों में आई है, जब इस साल नीट के पेपर लीक हुआ है.