चेन्नई : तमिल एक्टर बिजली रमेश का लंबी बीमारी के चलते 27 अगस्त की सुबह निधन हो गया है. आज शाम 5 बजे चेन्नई के एमजीआर नगर में रमेश बिजली का अंतिम संस्कार होगा. एक्टर का लीवर संबंधी इलाज चल रहा था. वहीं, हाल ही में रमेश की फैमिली ने उनके को-स्टार से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी थी. यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई देने के बाद बिजली रमेश को फेम मिला था.
Tamil Actor #BijliRamesh passed away due to illness. RIP pic.twitter.com/fx0ZXuEWey
— Sreedhar Pillai (@sri50) August 27, 2024
Actor Bijli Ramesh Passed away , Rest in Peace 💔#BijliRamesh pic.twitter.com/unmHphTZKg
— AJITH KUMAR FANS RAGE™ (@AKFansRage) August 27, 2024
பிஜிலி ரமேஷ் இன்று அதிகாலை காலமானதாக தகவல்! #பிஜிலிரமேஷ் #BijiliRamesh #BijiliRameshDied #RIPBijiliRamesh #RIP #etvbharattamil #CinemaUpdate pic.twitter.com/bUzBQ7vWVd
— ETV Bharat Tamil nadu (@ETVBharatTN) August 27, 2024
साल 2018 में जब वीडियो वायरल हुआ तो पॉप कल्चर फेनोमिनेन बन गए. साल 2018 में फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार के सॉन्ग कोलामावू कोकिला में देखा गया था. इसके बाद वह तमिल सिनेमा से जुड़े. रमेश ने हिप हॉप आदि की नाटपे तुनई, आमाल पॉल की अदाई और ज्योतिका की फिल्म पोंमगल व जयम रवि की कोमली में काम किया है.
Actor #BijliRamesh Passed away , Rest in Peace 💔#RIPBijliRamesh pic.twitter.com/S5sAVcQJyp
— Tharani ᖇᵗк (@iam_Tharani) August 27, 2024
RIP #BijliRamesh 🥲 pic.twitter.com/0dDRiYwufU
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) August 27, 2024
ஆகஸ்டு 27
— Actor Kayal Devaraj (@kayaldevaraj) August 27, 2024
பிரபல நகைச்சுவை நடிகர் பிஜிலி ரமேஷ் திடீர் மரணம். அவருக்கு வயது 45. இன்று மாலை சென்னையில் அவரது இறுதிச்சடங்கு நடக்கிறது.#BijliRamesh #RIPBijliRamesh pic.twitter.com/MLB0aebbt8
इसके अलावा वह विजय टीवी के कुकिंग रियलिटी शोज कुकू विद कोमली में भी देखा गया था. रमेश खुद को थलाइवा रजनीकांत का फैन बताते थे और उन्होंने कई फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम किया है, लेकिन बीमारी के चलते वह बेड पर चले गए और आज 27 अगस्त को उनका निधन हो गया है.
वहीं, अपने कई इंटरव्यू में रमेश बिजली ने कहा कि वह अल्कोहॉलिक थे. जब रमेश इसके ज्यादा शिकार हुए तो उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नशे से दूर रहे हैं. वहीं, रमेश बिजली के निधन पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें दुख जताकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं : |