मुंबई: पेरिस ओलंपिक 2024 से देश के लिए बुरी खबर आई है. भारतीय एथलीट विनेश फोगाट को महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के फाइनल राउंड से डिसक्वालिफाइड कर दिया है. खबर के मुताबिक, 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य साबित किया गया है. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस मसले पर अब सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाइड होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर विनेश का एक पोस्ट साझा किया है और कैप्शन में नो लिखा है. वहीं, दूसरे पोस्ट में उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए लिखा है, '100 ग्राम वाली स्टोरी पर कौन-कौन विश्वास कर रहा है?'. वहीं, विक्की कौशल ने लिखा है, 'मेडल से परे एक विजेता विनेश फोगाट.'
Who believes this 100grams over weight story??? 💔
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 7, 2024
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने भी विनेश के डिसक्वालिफाइड होने की खबर पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, अविश्वसनीय! मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि आप इस समय कैसा महसूस कर रही होगीं. क्या कहूं सिवाय इसके कि आप चैंपियन थे, हैं और हमेशा रहेंगे!'.
फरहान अख्तर
फिल्म मेकर, राइटर, एक्टर फरहान अख्तर ने विनेश फोगाट का हौसला बनाते हुए लिखा है, 'डियर विनेश फोगट.. कोई केवल कल्पना कर सकता है कि आप कितनी हताश होंगी, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं. आपके लिए सच में बुरा लग रहा है कि खोज इस तरह खत्म हो गई. लेकिन प्लीज जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों पर बहुत गर्व है. आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी. अपना साहस बनाए रखें.'
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने विनेश को सांत्वना देते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने एथलीट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कई बार, सबसे ज्यादा विनम्र व्यक्ति सबसे कठिन बाधाओं का सामना करता है. याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं, एक सबसे शक्तिशाली शक्ति आप पर नजर रख रही है. कठिनाइयों के बीच भी डटे रहने की आपकी असाधारण क्षमता वाकई काबिले तारीफ है. हम हमेशा आपके हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ खड़े रहेंगे.'
वरुण धवन, तापसी पन्नू, रकुल प्रीत सिंह, पुलकित सम्राट, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने एथलीट का हौसला बढ़ाया है. इसके लिए सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.