मुंबई : पीके, राब्ता और एम धोनी- अन्टोल्ड स्टोरी स्टार सुशांत सिंह राजपूत के लिए आज भी उनके घर वाले न्याय के लिए भटक रहे हैं. 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे. सुशांत के आकस्मिक निधन से उनके फैंस सदमे में आ गये थे. सुशांत की मौत से लोगों की नजरों में बॉलीवुड पूरी तरह गिर गया था और सुशांत के फैंस ने नेपोटिज्म का आरोप लगाकर तमाम स्टार्स पर जमकर निशाना साधा था.
इसके बाद से आज तक सुशांत और उनकी फैमिली को न्याय नहीं मिला है. हालांकि बीते 4 साल से एक्टर की फैमिली न्याय के लिए इधर से उधर भटक रही है. अब एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आज 14 मार्च को सोशल मीडिया पर आकर पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह ब्लैक रंग की ड्रेस में दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मेरे भाई को गए 45 महीने हो गये हैं और हमें आज भी जवाब की तलाश है, पीएम मोदी जी कृप्या हमारी मदद कीजिए और पता कीजिए की इस जांच में सीबीआई कहां तक पहुंची है, हमारी अपील है सुशांत के लिए न्याय, जस्टिस ऑफ आएसएस पेडिंग'.
बता दें, इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने यूट्यबूर रणवीर अलहाबादिया के पोडकास्ट प्रोग्राम में शिरकत की थी. वहां, श्वेता ने सीबीआई जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर बात की थी. इस शो में भी श्वेता को भाई को न्याय ना मिलने पर मायूस देखा गया था.