मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने दिवंगत भाई को इमोशनल पोस्ट के जरिए याद करती रहती हैं. अब अपने भाई की चौथी पुण्यतिथि से पहले वे केदारनाथ पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने भाई के और करीब महसूस करती हैं.
बीते शनिवार को श्वेता सिंह राजपूत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत भाई के साथ पुरानी यादें ताजा की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी नई तस्वीरों को भी जोड़ा है. श्वेता सिंह ने कैप्शन में लंबा इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'आज 1 जून है और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था. आज भी हम इस बात का जवाब खोज रहे हैं कि उस दुखद दिन पर क्या हुआ था. मैं केदारनाथ में प्रार्थना करने, उन्हें याद करने और उनके करीब महसूस करने के लिए आई थी. केदारनाथ में उतरते ही दिन बहुत भावुक थी, मेरी आंखों से आंसू बहने लगे.'
उन्होंने लिखा, 'मुझे उनके होने का अहसास हो रहा था. मुझे उनसे गले मिलने की बहुत इच्छा हुई. मैं वहीं बैठ गई और ध्यान करने लगी, जहां उन्होंने ध्यान किया था. उन पलों में मुझे लगा कि वे अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे भीतर हैं, मेरे माध्यम से जी रहे हैं. ऐसा लगा जैसे वे कभी गए ही नहीं थे.'
उन्होंने आगे लिखा है, 'कल फाटा में इंटरनेट कनेक्शन नहीं था. अपनी कार में बैठे-बैठे मैंने इंस्टाग्राम खोला और अपने फीड में केवल एक पोस्ट देखी: केदारनाथ में भाई की एक तस्वीर जिसमें वे एक साधु के साथ थे. मुझे पता था कि मुझे उस साधु से मिलना है और भगवान की कृपा से मैं उनसे मिल पाया. मैं रिफरेंस के लिए वह फोटो अटैच कर रही हूं. यह संभव बनाने के लिए ईश्वर का आभारी हूं.'
उन्होंने अपने दिवंगत भाई के साथ मंदिर परिसर में ध्यान करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, इसके बाद उन्होंने अघोरी संत से आशीर्वाद लेते हुए एक और तस्वीर पोस्ट की. ये तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत के पुराने दिनों को याद दिलाता है, जब वे केदारनाथ गए थे. उन्होंने बैकग्राउंड में अमित त्रिवेदी का गाना नमो नमो भी जोड़ा है.