हैदराबाद : साल 2024 की शुरुआत में सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' से इंडियन सिनेमा में हंगामा करने वाले साउथ सिनेमा के नौजवान एक्टर तेजा सज्जा 'हनुमान 2' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म को प्रशांत बना रहे हैं और वह इसका एलान भी कर चुके हैं. अब 'हनुमान' से धमाका करने के बाद अब इस फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने अपनी नई अनटाइटल एडवेंचर्स फिल्म से अपनी पहली झलक छोड़ी है और साथ ही बताया है कि फिल्म के टाइटल का खुलासा कब किया जाएगा.
इस दिन मिलेगा फैंस को सरप्राइज
एक्टर तेजा सज्जा ने आज 15 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'मास्टर क्राफ्ट्समैन कार्तिक घटमनेनी और पीपूल मीडिया फैक्ट्री के साथ सहयोग कर बहुत खुश हूं, मेरी अगली फिल्म, जो एक एडवेंचर्स है और आप सभी के लिए सुपर योद्धा की ओर से सरप्राइजिंग गिफ्ट भी,जिसके टाइटल की झलक आपको 18 अप्रैल को दिखेगी, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.
बता दें, इस फिल्म को कार्तिक घटमनेनी डायरेक्ट करेंगे और विश्व प्रसाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी 18 अप्रैल को ही शेयर की जाएगी. बता दें, बता दें, 28 साल के तेजा सज्जा साल 1998 से फिल्मों में एक्टिव हैं और बतौर चाइल्ड एक्टर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. तेजा को पिछली बार फिल्म हनु-मैन में देखा गया था, जो मकर संक्रांति के मौके (12 जनवरी 2024) को रिलीज हुई थी.
इस फिल्म से तेजा को वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी मिली थी. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म के वीएफएक्स पर दुनियाभर के फिल्ममेकर्स की नजर पड़ी थी और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब सराहा था.