मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल का आज बर्थडे है वे 19 अक्टूबर को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. दरअसल वे साउथ सिनेमा में फिल्म जाट के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं जिसका टाइटल और फर्स्ट लुक आज ही रिलीज किया गया है. इससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं क्या कहना है नेटिजन्स का.
एक्स पर नेटिजन्स कर रहे रिएक्ट
सनी देओल की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवीज बना रही है. प्रोडक्शन कंपनी ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि सनी देओल की SDGM का टाइटल और फर्स्ट लुक उनके बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा. वादे के मुताबिक सुपरस्टार के बर्थडे पर फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है और अब नेटिजन्स इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- क्या बात है सनी पाजी, एक और मास फिल्म के लिए तैयार. एक ने कमेंट किया- पहले हैंडपंप और अब पंखा, हमेशा कुछ नया और अलग पाजी ही कर सकते हैं, हैप्पी बर्थडे सनी देओल. एक ने लिखा- अब साउथ सिनेमा में गदर मचाने को तैयार है तारा सिंह. एक ने लिखा- तबाही मचाना तो इनका शौक है. एक ने कमेंट किया-इस बार हैंडपंप नहीं पावर पैक्ड सीलिंग फैन होगा.
This time it’s not a HANDPUMP, it’s going to be a POWER PACKED CEILING FAN - The BIGGEST EVER that you have seen!#SunnyDeol in & as #Jaat!
— Narendra Savaliya (@aryansavaliya01) October 19, 2024
On #SunnyDeol’s birthday, the makers @MythriOfficial & @peoplemediafcy
unveil the title #jaat!
Directed by @megopichand pic.twitter.com/6rLUmmHnDU
Destruction is his Hobby 🙆🏻♂️#Jaat #SunnyDeol pic.twitter.com/l9GKSl9bSy
— Uttamness (@uttamness) October 19, 2024
1st look of SUNNY DEOL from JAAT, which is expected to release on Republic Day 2025….. #SunnyDeol #Jaat pic.twitter.com/ulE5Y7WHxD
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) October 19, 2024
जल्द ही रिलीज होगी फिल्म
फिलहाल मैत्री मूवीज ने ऑफिशियल फिल्म की डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन चर्चा है कि सनी की ये फिल्म रिपब्लिक डे 2025 पर रिलीज हो सकती है. सनी देओल ने 2023 में गदर 2 के साथ अपने करियर का धमाकेदार कमबैक किया. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई उनकी फिल्म गदर का सीक्वल थी. गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा सनी देओल की पाइपलाइन में लाहौर 1947, सफर, बाप और बॉर्डर 2 शामिल हैं.
Introducing the man with national permit for MASSIVE ACTION 💥💥@iamsunnydeol in & as #JAAT ❤️🔥#SDGM is #JAAT 🔥
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) October 19, 2024
MASS FEAST LOADING!@megopichand @MythriOfficial & @peoplemediafcy@RandeepHooda @vineetkumar_s @ReginaCassandra #SaiyamiKher @MusicThaman @RishiPunjabi5 @artkolla pic.twitter.com/QZSC3n23CX