ETV Bharat / entertainment

पॉपुलर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन, सनी देओल की 'द हीरो' समेत दी थी ये हिट फिल्में - producer Dhirajlal Shah dies

The Hero producer Dhirajlal Shah Passes Away : सनी देओल की फिल्म 'द हीरो' के प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Dhirajlal Shah
Dhirajlal Shah
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:46 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड से एक बार फिर शॉकिंग खबर आई है. इस बार मशूहर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. कोविड 19 के बाद प्रोड्यूसर की तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी. बीते 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती प्रोड्यूसर ने बीती 11 मार्च को मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ा दिया. धीरजलाल शाह को सनी देओल की स्पाई की लव स्टोरी फिल्म द हीरो और अजय देवगन की कई फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है.

हंसमुख शाह ने प्रोड्यूसर के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर को कोरोना हुआ था और इसके बाद से उनकी तबीयत में सुधार नहीं आया. ऐसे में बार-बार उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था.

हंसमुख शाह प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह के भाई हैं. उन्होंने आगे बताया कि कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें फेफड़ों में समस्या होने लगी थी और बीते 20 में उनकी हालत बिगड़ती गई. ऐसे में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था, जिससे उनकी किडनी और दिल पर असर पड़ा था, ऐसे में मल्टी ऑर्गेन फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई.

वहीं, प्रोड्यूसर की मौत पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शोक जताया है. डायरेक्टर ने कहा है, एक अच्छे निर्माता होने के साथ-साथ एक नेक इंसान भी थे, उन्होंने वीडियो की शानदार दुनिया को जन्म दिया था.

धीरजलाल शाह अपने पीछे अपनी पतनी मंजू धीरद शाह, दो बेटियों शीतल पुनीत गोयल और सपना धीरज शाह और बेटा जिमित शाह व बहू पूनम शाह को छोड़ गए हैं.

धीरजलाल शाह की फिल्में

द हीरो के अलावा धीरजलाल शाह ने कृष्णा (1996), गैम्बलर (1995) और विजयपथ (1994) जैसी फिल्म का निर्माण किया था.

ये भी पढ़ें : निर्देशक और 'बिग बॉस' तेलुगू कंटेंस्टेंट सूर्य किरण का निधन


मुंबई : बॉलीवुड से एक बार फिर शॉकिंग खबर आई है. इस बार मशूहर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. कोविड 19 के बाद प्रोड्यूसर की तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी. बीते 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती प्रोड्यूसर ने बीती 11 मार्च को मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ा दिया. धीरजलाल शाह को सनी देओल की स्पाई की लव स्टोरी फिल्म द हीरो और अजय देवगन की कई फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है.

हंसमुख शाह ने प्रोड्यूसर के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर को कोरोना हुआ था और इसके बाद से उनकी तबीयत में सुधार नहीं आया. ऐसे में बार-बार उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था.

हंसमुख शाह प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह के भाई हैं. उन्होंने आगे बताया कि कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें फेफड़ों में समस्या होने लगी थी और बीते 20 में उनकी हालत बिगड़ती गई. ऐसे में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था, जिससे उनकी किडनी और दिल पर असर पड़ा था, ऐसे में मल्टी ऑर्गेन फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई.

वहीं, प्रोड्यूसर की मौत पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शोक जताया है. डायरेक्टर ने कहा है, एक अच्छे निर्माता होने के साथ-साथ एक नेक इंसान भी थे, उन्होंने वीडियो की शानदार दुनिया को जन्म दिया था.

धीरजलाल शाह अपने पीछे अपनी पतनी मंजू धीरद शाह, दो बेटियों शीतल पुनीत गोयल और सपना धीरज शाह और बेटा जिमित शाह व बहू पूनम शाह को छोड़ गए हैं.

धीरजलाल शाह की फिल्में

द हीरो के अलावा धीरजलाल शाह ने कृष्णा (1996), गैम्बलर (1995) और विजयपथ (1994) जैसी फिल्म का निर्माण किया था.

ये भी पढ़ें : निर्देशक और 'बिग बॉस' तेलुगू कंटेंस्टेंट सूर्य किरण का निधन


Last Updated : Mar 12, 2024, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.