मुंबई: आज अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच क्वालिफाई 1 मैच होगा. जिसके लिए शाहरुख खान पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. उनके बाद अब उनकी बेटी सुहाना खान, अनन्या पांडे, नव्या नंदा अपने भाई अगस्त्य नंदा और शनाया कपूर के साथ 21 मई को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार किड्स केकेआर बनाम एसआरएच मैच के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं.
शाहरुख खान पहले ही पहुंचे अहमदाबाद
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी टीम केकेआर का हौसला बढ़ाने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. 20 मई को वोट देने के बाद शाहरुख खान केकेआर के महत्वपूर्ण मुकाबले का हिस्सा बनने के लिए शहर पहुंच गए. एयरपोर्ट से निकलते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनके बाद उनके बच्चे भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. रिपोर्टस की मानें तो सुहाना खान के साथ अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अगस्त्य नंदा भी नजर आए.
केकेआर के लिए खास मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज 21 मई को केकेआर और एसआरएच क्वालिफाई 1 के लिए मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. केकेआर इस साल आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी वहीं दूसरी ओर एसआरएच पिछले मैच में पंजाब को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची है. क्वालिफायर 1 मैच जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में जाएगी.