हैदराबाद: राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' ने देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे. 'पुष्पा 2' से पहले आरआरआर इंडिया की बिगेस्ट वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म थी, जिसने 225 करोड़ रुपये से खाता खोला था. 2022 में रिलीज हुई आरआरआर का यह रिकॉर्ड पूरे ढाई साल बाद पुष्पा 2 ने तोड़ा है. एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया था. अब आरआरआर को लेकर नया अपडेट आया है. एस.एस राजामौली की इस फिल्म पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनने जा रही है.
आरआरआर डॉक्यूमेंट्री फिल्म
आरआरआर के मेकर्स ने पुष्पा 2 की अपार सफलता के बीच साउथ फिल्मों के शौकीन सिनेप्रेमियों को बड़ा तोहफा दिया है. आरआरआर के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट शेयर कर आरआरआर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म आरआरआर- बिहाइंड एंड बियॉन्ड का एलान किया है और साथ ही बताया है कि इस महीने में ही फिल्म बन रही है. पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है, द स्टोरी बिहाइंड द ग्लोरी है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, दुनिया ने वैभव देखा और अब कहानी देखना, इस दिसंबर डॉक्यूमेंट्री फिल्म आ रही है'.
आरआरआर की कमाई
बता दें, आरआरआर 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया सरन ने शानदार काम किया था. आरआरआर इंडिया की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में दंगल और बाहुबली 2 के बाद तीसरे नंबर पर है. आरआरआर ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. आरआरआर राम चरण और जूनियर एनटीआर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है और राजामौली की बाहुबली 2 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अब राजामौली साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग फिल्म SSMB28 से चर्चा में हैं.