मुंबई: फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने हाल ही में नाग अश्विन के निर्देशन में बनी और प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' की तारीफ की. मुंबई: फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर देखा और उसके कलाकारों, कास्ट एंड क्रू की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में कमल हासन के लुक को लेकर भी अपनी राय रखी. मेकर्स ने कल्कि का ट्रेलर 2 हाल ही में रिलीज किया. जिसे फाइनल वॉर नाम दिया गया है. वहीं फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
पावर पैक्ड है 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर
निर्देशक एसएस राजामौली ने 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसे पावर पैक्ड कहा. अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक नोट शेयर करते हुए फिल्म मेकर ने साई-फाई फिल्म में लीजेंडरी एक्टर कमल हासन के लुक की भी जमकर तारीफ की. 'कल्कि 2898 एडी' का एक दूसरा ट्रेलर मेकर्स ने शुक्रवार 21 को रिलीज किया. जिसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए राजामौली ने कैप्शन लिखा, 'यह ट्रेलर पावर पैक्ड है जो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सही मूड और सही टोन सेट करता है'.
कमल हासन का लुक है बेस्ट
फिल्म में लीड रोल निभाने वाले कलाकारों की तारीफ करते हुए राजामौली ने लिखा, 'अमिताभ जी, डार्लिंग (प्रभास) और दीपिका के कैरेक्टर्स में बहुत गहराई है और उन्होंने जबरदस्त काम किया है. वहीं कमल हासन ने हमेशा की तरह अपने लुक से सभी को सरप्राइज किया है. नागी (नाग अश्विन) 27 जून को आपके वर्ल्ड में सैर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. फर्स्ट डे फर्स्ट शो, 'कल्कि 2898 एडी'.
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस साइंस-फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी खास रोल प्ले कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज किया गया ट्रेलर न सिर्फ युद्ध बल्कि एक इमोशन से भरी डायस्टोपियन दुनिया की एक झलक दिखाता है.