हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली अपनी इस फिल्म की सफलता का जश्न इसकी रिलीज के दो साल बाद भी मना रहे हैं. फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस एपिक ड्रामा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था. अब राजामौली अपनी इस सक्सेस फिल्म 'आरआरआर' का मजा जापान में उठा रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में जापान में 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग हुई. राजामौली अपनी पत्नी, बेटे और पूरी टीम के साथ 'आरआरआर' के स्क्रीनिंग इवेंट में शामिल हुए थे. राजामौली ने आरआरआर की स्क्रीनिंग से अपने स्पेशल मोमेंट फैंस संग साझा किये थे.
आज 21 मार्च को उन्होंने जापानी फिल्ममेकर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने इस बात का हिंट दिया है कि वह अब जापानी फिल्म इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाएंगे.
एनिमेशन फिल्मों में हाथ आजमाएंगे राजामौली?
बता दें, आज 21 मार्च को राजामौली ने जापानी एनिमेशन प्रोजेक्ट क्रिएटर रुई कुरोकी सेन, कजुतो नाकाजावा सेन, लुइस सुजुकी और नाकाजावा इचिदो से मुलाकात की. अपनी इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर राजामौली ने लिखा है, 'मैं हमेशा से जापानी एनिमेशन फिल्म के लिए उत्साहित रहा हूं, वंडरफुल टाइम के लिए शुक्रिया, मैंने आपके साथ बहुत इन्जॉय किया और आगे की तलाश में हूं, मैं हमेशा से ही जापानी एनिमेशन फिल्म प्रोसेस में दिलचस्पी रखता हूं'.
राजामौली की अपकमिंग फिल्म
राजामौली की इस इच्छा को जानने के बाद अब उनके फैंस के लिए बेचैनी बढ़ने वाली है. बता दें, साल 2022 के बाद से राजामौली की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और अब वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी नई फिल्म SSMB28 से चर्चा में हैं. इस बारे में राजामोली ने जापान में आरआरआर की स्क्रीनिंग के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें : RRR स्टार राम चरण के बर्थडे पर फैंस को मिलेंगे ये 3 बड़े सरप्राइज, आपको किसका है इंतजार? |