मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का गवाह बनने के लिए देश-विदेश की मशहूर हस्तियां मुंबई पहुंच रही हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान कपल की शादी में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क से मुंबई लौट आए हैं. हाल ही में किंग खान को उनकी फैमिली के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं, अंबानी फैमिली के ग्रैंड फंक्शन में शिरकत करने के लिए पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी मुंबई में नजर आए.
न्यूयॉर्क से मुंबई वापस लौटे सुपरस्टार शाहरुख खान को गुरुवार (12 जुलाई) को आधी रात में एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. पठान अपने खास अंदाज में मुंबई पहुंचे. पैपराजी से बचने के लिए उन्होंने अपना चेहरा छिपाने के लिए छाते का इस्तेमाल किया.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हिस्सा लेने के लिए भारत आ चुके हैं. शुक्रवार, 12 जुलाई को होने वाले इस ग्रैंड फंक्शन में अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों की शानदार भीड़ जुटने की उम्मीद है.
इससे पहले अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार किम और उनकी बहन क्लोई कार्दशियन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई पहुंचीं. पैपराजी ने सोशल मीडिया पर किम और क्लोई कार्दशियन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कार्दशियन सिस्टर्स को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. कार में बैठने से पहले कार्दशियन सिस्टर्स ने हाथ हिलाकर पैपराजी की अभिवादन किया.
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज, 12 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में परिवार और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. इसके बाद शुभ आशीर्वाद समारोह होगा. उत्सव का समापन 14 जुलाई, 2024 को मंगल उत्सव (विवाह रिसेप्शन) के साथ होगा.