मुंबई : इब्राहिम अली खान बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इब्राहिम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. लेकिन अभी तक एक्टर स्टार किड ने अपनी डेब्यू फिल्म का एलान नहीं किया है. इब्राहिम फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म सरजमीं को लेकर चर्चा में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इब्राहिम अली खान फिल्म सरजमीं से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. लेकिन नहीं अब इब्राहिम को बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
इब्राहिम अली खान सरजमीं से नहीं बल्कि फिल्म दिलेर से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इब्राहिम फिल्म दिलेर में किसी बॉलीवुड हसीना नहीं बल्कि साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीलीला संग रोमांस करेंगे. श्रीलीला को पिछली बार साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम में देखा गया था. वहीं, रश्मिका के बाद श्रीलीला सबसे जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस बनने जा रही हैं. रश्मिका का बॉलीवुड डेब्यू खास नहीं रहा. अब देखना होगा कि क्या श्रीलीला हिंदी पट्टी के दर्शकों को लुभा पाएंगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दिलेर को मडोक फिल्म्स प्रोड्यूस करने जा रहा है. फिल्म को डायरेक्टर कुणाल देशमुख बना रहे हैं. वहीं, सरजमीं की रिलीज से पहले इब्राहिम ने फिल्म दिलेर पर काम करना शुरू भी कर दिया है. दिलेर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें इब्राहिम अली खान एक मैराथन खिलाड़ी का रोल करेंगे. फिल्म की शूटिंग हिमाचल में भी शूट हुई है.
वहीं, सरजमीं की अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में इब्राहिम एक आतंकवादी का रोल प्ले करेंगे. सरजमीं दिग्गज एक्ट्रेस काजोल और साउथ एक्टर पृथ्वीराज अहम रोल में होंगे.
ये भी पढे़ं : इब्राहिम अली खान का इंस्टाग्राम पर डेब्यू, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी समेत इन स्टार्स को किया फॉलो - Ibrahim Ali Khan