मुंबई: साउथ सुपरस्टार नानी 'दशहरा' और 'हाय नन्ना' की जबरदस्त सफलता के बाद अब फिर से बड़े पर्दे पर अपनी एक्शन से भरी जबरदस्त अपकमिंग फिल्म 'सारिपोधा सानिवारम' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. नानी के बर्थडे पर अपकमिंग फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है. फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर में नानी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 'सारिपोधा सानिवारम' की टीजर में साउथ सुपरस्टार नानी एंग्री यंग मैन के रूप में मारधाड़ से भरे जबरदस्त सीन्स करते नजर आ रहे हैं. विवेक अथरेया द्वारा निर्देशित पैन-इंडिया फिल्म में नेचुरल स्टार के साथ ही साउथ एक्टर एसजे सूर्या भी लीड रोल में हैं. आज नानी के बर्थडे पर फिल्म मेकर ने (24 फरवरी) उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. टीजर में नानी एक एंग्री यंग मैन के रूप में सुपर एक्शन करते तो एसजे सूर्या फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाते हैं नजर आएंगे.
बता दें कि टीजर को डीवीवी मूवीज के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर कर कैप्शन में लिखा जन्मदिन मुबारक हो भाई नानी. यहां सभी के लिए हमारी ओर से गिफ्ट है. सामूहिक उपहार है... 'सारिपोधा सानिवारम की झलक देखें. 'सारिपोधा सनिवारम' का निर्माण डीवीवी दानय्या और डीवीवी एंटरटेनमेट के कल्याण दासारी द्वारा किया गया है. फिल्म में नानी के साथ प्रियंका अरुल मोहन लीड रोल में हैं. विवेक अत्रेय द्वारा निर्देशित 'सारिपोधा सानिवारम' तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी.