मुंबई: एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्मों के साथ अब वेब सीरीज में भी कमाल दिखा रही हैं. एक्ट्रेस की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'पोचर' को जमकर तारीफें और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रही है. इस बीच साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने आलिया भट्ट की वेब सीरीज को देखा है. गुंटूर कारम' एक्टर ने ना सिर्फ सीरीज देखी बल्कि इसका रिव्यू भी दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने फॉरेस्ट क्राइम-थ्रिलर 'पोचर' को देखा और तारीफ में बड़ी बात कही है. जानिए केरल के जंगलों में हुई सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म को लेकर महेश बाबू ने क्या कहा?.
अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर 'गुंटूर कारम' एक्टर महेश बाबू ने लिखा 'कोई ऐसा कैसे कर सकता है... क्या उनके हाथ नहीं कांपते?. प्राइम पर वेब सीरीज पोचर देखने के बाद इस तरह के प्रश्न मेरे दिमाग में घूमते रहे... एक मार्मिक कॉल-टू-एक्शन हमें इन सौम्य की रक्षा करने की अपील करता है. फॉरेस्ट क्राइम थ्रिलर 'पॉचर' केरल के जंगलों में हुई कहानी पर बेस्ड है, जो केरल के जंगलों में कुछ हाथियों के दांतो की इस्तेमाल के लिए उन्हें मार देते हैं.
इस बीच महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज 'गुंटूर करम' दर्शकों को खासा पसंद आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल दिखाने में कामयाब रही. महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही एसएस राजामौली के साथ नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार महेश बाबू फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के काम में भी व्यस्त हैं. आलिया भट्ट स्टारर वेब सीरीज 23 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी.