हैदराबाद : 140 करोड़ की जनसंख्या वाले विकासशील देश भारत के लिए 4 जून 2024 का दिन बहुत ही अहम होने जा रहा है. कल लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे देश के साथ-साथ पूरी दुनिया के सामने होंगे. यह चुनाव बहुत निर्णायक है, जिसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने-सामने है. दोनों का भविष्य इवीएम में कैद हो चुका है, जो कल आजाद होगा. इस आम चुनाव में कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने भी अपनी किस्मत आजमाई है, देखना होगा कि जनता ने उनके लिए क्या चुना है. अब से 24 घंटे के अंदर देश को नई सरकार मिल चुकी होगी. वहीं, इंडियन सिनेमा और राजनीति का खास रिश्ता रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा के मुकाबले साउथ सिनेमा स्टार्स फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी हिट रहे हैं. चुनाव परिणाम से से पहले हम बात करेंगे उन बॉलीवुड और साउथ स्टार्स की जो फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में हिट और फ्लॉप रहे हैं.
- आम चुनाव 2024 में इन स्टार्स की किस्मत का होगा फैसला
कंगना रनौत - मंडी (हिमाचल प्रदेश)
अरुण गोविल- मेरठ (उत्तर प्रदेश)
रवि किशन - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
मनोज तिवारी- उत्तर पूर्वी दिल्ली
हेमा मालिनी- मथुरा ( उत्त प्रदेश)
सायोनी घोष- जादवपुर- पश्चिम बंगाल
शत्रुघ्न सिन्हा- आसनसोल (पं. बंगाल)
पवन सिंह- काराकाट (बिहार)
लॉकेट चटर्ची- हुगली (प. बंगाल)
दिनेश लाल यादव- निरहुआ- आजमगढ़- (उत्तर प्रदेश)
काजल निषाद- गोरखपुर (यूपी)
पवन कल्याण- पीठापुरम (आंध्र प्रदेश)
- राजनीति में हिट रहे ये साउथ स्टार्स
MGR यानि एम.जी रामचंद्र
तमिल सुपरस्टार, जिन्हें उनके फैंस भगवान की तरह पूजते थे. 1953 में कांग्रेस ज्वॉइन की. 1962 में बतौर डीएमके उम्मीदवार विधायक बने. साउथ फिल्मों के विलेन एम.आर ने एमजीआर पर गोलियां चलाईं. वहीं, इस खबर के बाद अस्पताल के बाहर घंटेभर में 50 हजार से ज्यादा फैंस इकट्ठे हुए. एमजीआर ने DMK छोड़ी और फिर AIDMK पार्टी बनाई और साल 1977 में पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने.
जयललिता
साउथ सिनेमा की हिट एक्ट्रेस जयललिता ने एमजीआर के कहने पर राजनीति ज्वॉइन की. AIDMK में कई बार विरोध का सामना करने के बाद साल 1991 में तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.
सीनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर के स्टार दादा नंदमुरी तारक रामाराव ने 60-70 के दशक में साउथ सिनेमा पर राज किया. फिर साल 1982 में तेलुगू देशम पार्टी बनाई. वहीं, अगले साल ही चुनाव जीत आंध्र प्रदेश के सीएम बने.
मेगास्टार चिरंजीवी
साउथ सिनेमा के स्टार चिरंजीवी ने साल 2008 में राजनीति ज्वॉइन की और प्रजा राज्यम पार्टी बनाई. साल 2011 में कांग्रेस से जुड़े. साल 2012 में राज्यसभा सांसद बने और अब साल 2018 से राजनीति से दूर हैं.
- राजनीति में फेल हुए बॉलीवुड स्टार
अमिताभ बच्चन
1984 में राजीव गांधी के कहने पर चुनाव लड़ा और जीते भी, लेकिन बॉलीवुड का मोह नहीं छोड़ा और राजनीति से कट गए. बोफोर्स, फेयरफैक्स और पनडुब्बी घोटाले में नाम आया, तो साल 1987 में राजनीति छोड़ दी.
राजेश खन्ना
वहीं, साल 1991 में राजेश खन्ना ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए.
शत्रुघ्न सिन्हा
वहीं, दिल्ली में हुए उपचुनाव, जहां आडवाणी के कहने पर राजेश खन्ना के सामने शत्रुघ्न सिन्हा को लाया गया. राजेश खन्ना जीते और 1992-96 तक सांसद रहे. वहीं, भाजपा में 28 साल रहने के बाद शत्रुघ्न ने कांग्रेस का दामन थामा, लेकिन तीन साल बाद अलग हो गए और अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से बतौर उम्मीदवार आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
विनोद खन्ना
1997 में विनोद खन्ना राजनीति में उतरे. बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव लड़ा और पंजाब में सांसद बने. 1999 में कैबिनेट मिनिस्टर बने और 6 महीने बाद विदेश राज्यमंत्री. विनोद खन्ना अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने चार बार लोकसभा चुनाव जीता.
धर्मेंद्र
साल 2004 में बीजेपी ज्वॉइन की और बीकानेर (राजस्थान) से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते. इसके बाद कभी चुनाव नहीं लड़ा और साल 2008 में राजनीति छोड़ दी.
सनी देओल
धर्मेंद्र के बाद उनके बेटे सनी देओल ने साल 2019 में भाजपा ज्वॉइन की और लोकसभा चुनाव जीता और इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला और वह राजनीति में एक्टिव नहीं हैं.
हेमा मालिनी
1999 से राजनीति में हैं और विनोद खन्ना के लिए भी हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार किया था. साल 2004 में भाजपा में आईं और 2009 तक राज्य सभा सांसद रहीं. साल 2011 में बीजेपी की महासचिव बनीं. 2014 में मथुरा से लोकसभा चुनाव जीता और भी इस बार भी मथुरा से लड़ रही हैं.
जया बच्चन
अमिताभ बच्चन के बाद उनकी पत्नी जया बच्चन ने राजनीति में एंट्री की और 20 साल से जया राजनीति में एक्टिव हैं. साल 2004 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और सांसद बनीं.
जया प्रदा
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में हिट फिल्में दे चुकीं जया प्रदा ने साल 1994 में साउथ के एनटी रामाराव की टीडीपी से हाथ मिलाया. 1996 में सांसद बनीं और फिर साउथ छोड़ उत्तर भारत की राजनीति में उतरीं. वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव लड़ दो बार सांसद बनीं.
इनके अलावा अब गोविंदा ने राजनिती में दोबारा एंट्री की है. वह शिवसेना के साथ जुड़े हैं. वहीं, शेखर सुमन ने बीजेपी ज्वॉइन की है. परेश रावल, कमल हासन, रेखा, संजय दत्त, जावेद जाफरी, महेश मांजरेकर, उर्मिला मातोंडकर, प्रकाश और शबाना आजमी राजनिती में फेल रहे हैं.