मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ना सिर्फ एक्टिंग के लिए बल्कि उनके नेक कामों के लिए भी जाना जाता है. कोरोना काल से शुरू हुए उनके कामों का सिलसिला आज भी जारी है. यहीं वजह है कि लोग उन्हें 'गरीबों का मसीहा' भी कहते हैं. हाल ही में वे अपने उस फैन से मिले, जो उनसे मिलने के लिए 1500 किलोमीटर दौड़कर उनके पास पहुंचा था. उस फैन के साथ एक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पैपराजी ने सोनू सूद और उनके फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. पोस्ट के मुताबिक, महेश नाम का एक फैन सोनू से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दौड़कर मुंबई पहुंचा. तस्वीर में सोनू सूद को अपने फैन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
फैन ने व्हाइट कलर का टी-शर्ट पहन रखा है, जिस पर लिखा है, 'इंडिया गेट (दिल्ली) से गेटवे ऑफ इंडिया (मुंबई) तक दौड़ -1500 किलोमीटर. रियल लाइप के हीरो को ट्रिब्यूट.' इसमें सोनू सूद की एक तस्वीर भी थी.
सोनू की मानवीय गतिविधियों का देशभर के लोगों और फैंस पर हमेशा बड़ा प्रभाव पड़ता है और वे एक्टर के प्रति आभार व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जरूरतमंदों की मदद करने के उनके समर्पण से प्रेरित होकर, उनके फैंस नियमित रूप से पूरे देश में रक्तदान अभियान चलाते हैं. साउथ में उनका मंदिर भी बनाया गया है.
सोनू ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान वे सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की. उस दौरान लॉकडाउन की वजह से यातायात के सभी साधन बंद कर दिए गए थे. उन्होंने लोगों को बिस्तर, इंजेक्शन, दवाइयां जैसी कई व्यवस्था उपलब्ध कराई. साथ ही जरूरतमंदों को भोजन और जरूरी सामान भी मुहैया कराया था.