मुंबई: आज देशभर में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके लिए शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लोगों से सही नेता चुनने और अपने पापा को वोट देने की अपील की. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की एक वीडियो शेयर की और लोगों से अपने सही नेता को चुनने को कहा.
सोनाक्षी ने किया पिता का सपोर्ट
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता और तृणमूल कांग्रेस के लीडर के लिए वोटिंग की अपील की. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव प्रचार का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'आसनसोल...आज वोट देने की आपकी बारी है! अगर मैं अपने पिता के बारे में आपको एक बात बता सकती हूं तो वह यह है कि वह ईमानदारी, दूरदर्शिता और पॉजिटिव बदलाव के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. आपका वोट मायने रखता है, इसे डेवलपमेंट, एकता और समृद्धि के लिए महत्व दें. सोच-समझकर वोट करें, अच्छे से वोट करें और लोकतंत्र के लिए वोट करें. जय हिन्द.
सोनाक्षी फिलहाल अपनी हालिया रिलीज सीरीज 'हीरामंडी' की सफलता का जश्न मना रही हैं. जो 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिती राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान जैसे कालाकारों ने खास रोल प्ले किया है. इसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया है.