मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने लॉस एंजेल्स में फिल्म के प्रीमियर इवेंट से कई तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस को 'मंकी मैन' में उनके काम के लिए काफी तारीफ मिल रही है. इवेंट से शोभिता ने व्हाईट ड्रेस में काफी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिनमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लॉस एंजिल्स में ऐतिहासिक चीनी थिएटर में 'मंकी मैन' के लिए रेड कार्पेट पर सड़क पार करने से कुछ पल पहले.
एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. तस्वीरों में शोभिता को शानदार अपीयरेंस में देखा जा सकता है जो ग्लैमर से भरपूर है, जो फैंस और फैशन लवर्स का ध्यान आकर्षित कर रहा है. एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'लॉस एंजिल्स के ऐतिहासिक चाइनीज थिएटर में 'मंकी मैन' के लिए रेड कार्पेट पर चलने से कुछ पल पहले की तस्वीर'.
शोभिता ने मोतियों से सजी एक व्हाईट कलर की कोर्सेट ड्रेस पहनी है. एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए मिनिमल मेकअप चुना साथ ही बन बनाकर अपना हेयरस्टाइल किया. पिछले महीने शोभिता ने स्ट्रीमिंग शो 'मेड इन हेवन' की पांचवीं एनिवर्सरी मनाई. शो में तारा खन्ना का किरदार निभाने वाली शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर 'मेड इन हेवन' सीजन 1 के सेट से ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन तस्वीरें शेयर कीं, जो 2019 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, 'तारा के 5 साल'.