ETV Bharat / entertainment

WATCH: इस सिंगर ने ऐसे बचाई 3000 मासूमों की जान, दिल की बीमारियों से जूझ रहे थे सभी बच्चे - Singer Palak Muchhal

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 12:11 PM IST

Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives: सिंगर पलक मुच्छल दिल की बीमारियों से जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए नेक काम कर रही हैं. वे ऐसे बच्चों की सर्जरी के लिए पैसे जुटा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 3,000वीं सर्जरी करवाई है.

Palak Muchhal
पलक मुच्छल (फाइल फोटो) (ANI Photo)

मुंबई: सिंगर पलक मुच्छल अपने फंडरेजर, सेविंग लिटिल हार्ट्स के तहत दिल की बीमारियों से जूझ रहे वंचित बच्चों की सर्जरी के लिए पैसे जुटा रही हैं. 11 जून को पलक ने अपनी पहल के तहत 3000वीं सर्जरी की, जो इंदौर के आठ साल के आलोक साहू की थी.

बीते मंगलवार, 11 जून को पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर आलोक साहू का एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, '3000 लोगों की जान बच गई. आलोक के लिए आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. सर्जरी सक्सेसफुल रही है. और अब वह बिल्कुल ठीक है.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर ने यह काम सात साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू में पलक ने अपने इस सफर के बारे में जानकारी देते हुए कहती है, 'जब मैंने मिशन शुरू किया था, तब यह सिर्फ एक छोटी सी पहल थी जिसे मैंने सात साल की उम्र में शुरू किया था, और अब यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मिशन बन गया है.'

मेरी वेटिंग लिस्ट में अभी भी 413 बच्चे हैं- पलक
पलक मुच्छल ने बताया, 'मेरी वेटिंग लिस्ट में अभी भी 413 बच्चे हैं. मैं जो भी म्यूजिक प्रोग्राम करती हूं, वह उन बच्चों की हार्ट सर्जरी को डेडिकेट होता है जिनके माता-पिता इसका खर्च वहन नहीं कर सकते. यह एक जिम्मेदारी की तरह लगता है मैं वास्तव में खुश हूं कि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए एक माध्यम के रूप में चुना.'

एक कॉन्सर्ट में 13-14 सर्जरी का खर्च उठाती थी पलक
उन्होंने आगे कहा, 'जब मेरे पास फिल्म म्यूजिक के लिए सिंगर के तौर पर काम नहीं था, तो मैं तीन घंटे गाती थी और सिर्फ एक बच्चे के लिए डोनेशन कलेक्ट करती थी. जैसे-जैसे मेरे गाने पॉपुलर होने लगे, मेरी फीस बढ़ती गई. मैं इतने पैसे कमाती थी कि मैं सिर्फ एक कॉन्सर्ट में 13-14 सर्जरी का खर्च उठा सकती थी. इसलिए, मैंने इसे जारी रखा. मैंने हमेशा अपने आर्ट को समाज में बदलाव लाने के एक माध्यम के रूप में देखा है.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सिंगर पलक मुच्छल अपने फंडरेजर, सेविंग लिटिल हार्ट्स के तहत दिल की बीमारियों से जूझ रहे वंचित बच्चों की सर्जरी के लिए पैसे जुटा रही हैं. 11 जून को पलक ने अपनी पहल के तहत 3000वीं सर्जरी की, जो इंदौर के आठ साल के आलोक साहू की थी.

बीते मंगलवार, 11 जून को पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर आलोक साहू का एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, '3000 लोगों की जान बच गई. आलोक के लिए आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. सर्जरी सक्सेसफुल रही है. और अब वह बिल्कुल ठीक है.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर ने यह काम सात साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू में पलक ने अपने इस सफर के बारे में जानकारी देते हुए कहती है, 'जब मैंने मिशन शुरू किया था, तब यह सिर्फ एक छोटी सी पहल थी जिसे मैंने सात साल की उम्र में शुरू किया था, और अब यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मिशन बन गया है.'

मेरी वेटिंग लिस्ट में अभी भी 413 बच्चे हैं- पलक
पलक मुच्छल ने बताया, 'मेरी वेटिंग लिस्ट में अभी भी 413 बच्चे हैं. मैं जो भी म्यूजिक प्रोग्राम करती हूं, वह उन बच्चों की हार्ट सर्जरी को डेडिकेट होता है जिनके माता-पिता इसका खर्च वहन नहीं कर सकते. यह एक जिम्मेदारी की तरह लगता है मैं वास्तव में खुश हूं कि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए एक माध्यम के रूप में चुना.'

एक कॉन्सर्ट में 13-14 सर्जरी का खर्च उठाती थी पलक
उन्होंने आगे कहा, 'जब मेरे पास फिल्म म्यूजिक के लिए सिंगर के तौर पर काम नहीं था, तो मैं तीन घंटे गाती थी और सिर्फ एक बच्चे के लिए डोनेशन कलेक्ट करती थी. जैसे-जैसे मेरे गाने पॉपुलर होने लगे, मेरी फीस बढ़ती गई. मैं इतने पैसे कमाती थी कि मैं सिर्फ एक कॉन्सर्ट में 13-14 सर्जरी का खर्च उठा सकती थी. इसलिए, मैंने इसे जारी रखा. मैंने हमेशा अपने आर्ट को समाज में बदलाव लाने के एक माध्यम के रूप में देखा है.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.