ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस OTT 3 के अरमान मलिक की वजह से चिंता में है ये म्यूजिक कंपोजर, बोला-एक जैसे नाम की वजह से.. - Singer Armaan Malik - SINGER ARMAAN MALIK

Singer Armaan Malik : सिंगर और कंपोजर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में मौजूद यूट्यूबर अरमान मलिक की वजह से दुविधा में पड़ गए हैं. सिंगर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट छोड़ा है, जिसमें उनकी चिंता साफ झलक रही है.

Singer Armaan Malik
सिंगर अरमान मलिक (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 12:07 PM IST

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 में धमाल मचा रहे दो पत्नियों वाले मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार अरमान मलिक के चर्चा में आने की वजह बड़ी अजीब है. दरअसल, सिंगर और म्यूजिक कंपजोर अरमान मलिक की वजह से बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में मौजूद यूट्यूबर अरमान मलिक सुर्खियों में आए हैं. सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अरमान मलिक ने हाल ही में अपने को-कंटेस्टेंट विशाल पांडे को चांटा मारा था. इसके बाद से यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. लेकिन मुसीबत यह हो गई है कि एक्स हैंडस यूजर्स यूट्यूबर अरमान मलिक की जगह सिंगर और कंपोजर अरमान मलिक को ट्रोल कर रहे हैं.

नाम की वजह से हुई ये बड़ी दुविधा

एक जैसे नाम की दुविधा को दूर करने के लिए अरमान मलिक ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर अपना पक्ष रखा है. अरमान मलिक ने लिखा है, मेरी नजर एक मुद्दे पर है, ऐसा लगता है कि अब बात हाथ से निकल चुकी है, इसलिए मैं सोशल मीडिया पर आकर इस दुविधा को दूर करना चाहता हूं, यूट्यूबर अरमान मलिक, जिनका नाम पहले संदीप था, और वह अपना नाम बदलकर बिग बॉस ओटीटी 3 में हैं, ऐसे में कई लोग हम दोनों को एक समझ रहे हैं और इससे लोग मुझे टैग कर रहे हैं '.

अरमान मलिक ने फैंस से की ये अपील

अरमान मलिक ने आगे कहा, 'मैं यह क्लियर कर देना चाहता हूं, मैं उनसे किसी भी तरह का कोई नाता नहीं है, लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक की वजह से मेरी छवि को नुकसान पहुंच रहा है, और जो मेरे सपोर्टर हैं, उनकी नजर में भी मैं गलत दिख रहा हूं, लेकिन मैं किसी को उनके नाम बदलने के लिए बोलने का अधिकार नहीं रखता हूं, तो इस दुविधा में मैं अपने लोगों से मदद मांगता हूं, कृप्या मुझे यूट्यूबर अरमान मलिक समझकर टैग ना करें, आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद'.

रिकी केज ने जताई सहमति

वहीं, अरमान मलिक के पोस्ट पर म्यूजिक की दुनिया के प्रतिष्ठित अवार्ड ग्रैमी विनर और म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने अपना रिएक्शन दिया है. कंपोजर रिकी केज ने लिखा है, अरमान मलिक मैं आपके इस इश्यू पर सहमत हूं, क्योंकि जब कुछ दिन पहले मैं आपके गाने सर्च कर रहा था, तो आपकी जगह किसी और का नाम सामने आ गया, और फिर मैंने देखा अरमान ने कई शादियां कर ली, और मैं हैरान था कि यह क्या है, मुझे एहसास हुआ कि हमें इससे दूर रहने का जरूरत है'.

फैंस के कमेंट्स

वहीं, सोशल मीडिया पर सिंगर और कंपोजर अरमान मलिक के फैंस अब इस पर अपनी राय रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ऐसा क्लियरीफिकेशन करना आपके लिए जरूरी था.' एक और फैन लिखता है, मैं आपकी इस बात से एग्री करता हूं क्योंकि मैं भी ऐसी तकलीफ से जूझ चुका हूं, मैं खुद हैरान था कि ऐसा कैसे हो गया, आपने दो शादियां कर ली, लेकिन बाद में पता चला कि यह तो आप नहीं हैं'.

अरमान मलिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अन्नू मलिक के भजीते हैं. अरमान मलिक ने मैं हूं हीरो तेरा, हुआ है आज पहली बार, बोल दो ना जरा, जैसे हिट रोमांटिक सॉन्ग गाए हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: विशाल पांडे के माता-पिता ने लगाई न्याय की गुहार, 'बिग बॉस' से की अरमान मलिक को घर से बाहर करने की मांग - Bigg Boss OTT 3


'जैसी हूं वैसी ही रहूंगी', 'बिग बॉस ओटीटी 3' के हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच बोलीं पौलोमी दास, कहा- खुद को खोना... - Bigg Boss OTT 3


बिग बॉस ओटीटी 3: रणवीर ने शिवानी को कहा 'बेशर्म', सना सुल्तान के 'शेरू' को लेकर हुई तीखी बहस - Bigg Boss OTT 3


मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 में धमाल मचा रहे दो पत्नियों वाले मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार अरमान मलिक के चर्चा में आने की वजह बड़ी अजीब है. दरअसल, सिंगर और म्यूजिक कंपजोर अरमान मलिक की वजह से बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में मौजूद यूट्यूबर अरमान मलिक सुर्खियों में आए हैं. सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अरमान मलिक ने हाल ही में अपने को-कंटेस्टेंट विशाल पांडे को चांटा मारा था. इसके बाद से यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. लेकिन मुसीबत यह हो गई है कि एक्स हैंडस यूजर्स यूट्यूबर अरमान मलिक की जगह सिंगर और कंपोजर अरमान मलिक को ट्रोल कर रहे हैं.

नाम की वजह से हुई ये बड़ी दुविधा

एक जैसे नाम की दुविधा को दूर करने के लिए अरमान मलिक ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर अपना पक्ष रखा है. अरमान मलिक ने लिखा है, मेरी नजर एक मुद्दे पर है, ऐसा लगता है कि अब बात हाथ से निकल चुकी है, इसलिए मैं सोशल मीडिया पर आकर इस दुविधा को दूर करना चाहता हूं, यूट्यूबर अरमान मलिक, जिनका नाम पहले संदीप था, और वह अपना नाम बदलकर बिग बॉस ओटीटी 3 में हैं, ऐसे में कई लोग हम दोनों को एक समझ रहे हैं और इससे लोग मुझे टैग कर रहे हैं '.

अरमान मलिक ने फैंस से की ये अपील

अरमान मलिक ने आगे कहा, 'मैं यह क्लियर कर देना चाहता हूं, मैं उनसे किसी भी तरह का कोई नाता नहीं है, लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक की वजह से मेरी छवि को नुकसान पहुंच रहा है, और जो मेरे सपोर्टर हैं, उनकी नजर में भी मैं गलत दिख रहा हूं, लेकिन मैं किसी को उनके नाम बदलने के लिए बोलने का अधिकार नहीं रखता हूं, तो इस दुविधा में मैं अपने लोगों से मदद मांगता हूं, कृप्या मुझे यूट्यूबर अरमान मलिक समझकर टैग ना करें, आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद'.

रिकी केज ने जताई सहमति

वहीं, अरमान मलिक के पोस्ट पर म्यूजिक की दुनिया के प्रतिष्ठित अवार्ड ग्रैमी विनर और म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने अपना रिएक्शन दिया है. कंपोजर रिकी केज ने लिखा है, अरमान मलिक मैं आपके इस इश्यू पर सहमत हूं, क्योंकि जब कुछ दिन पहले मैं आपके गाने सर्च कर रहा था, तो आपकी जगह किसी और का नाम सामने आ गया, और फिर मैंने देखा अरमान ने कई शादियां कर ली, और मैं हैरान था कि यह क्या है, मुझे एहसास हुआ कि हमें इससे दूर रहने का जरूरत है'.

फैंस के कमेंट्स

वहीं, सोशल मीडिया पर सिंगर और कंपोजर अरमान मलिक के फैंस अब इस पर अपनी राय रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ऐसा क्लियरीफिकेशन करना आपके लिए जरूरी था.' एक और फैन लिखता है, मैं आपकी इस बात से एग्री करता हूं क्योंकि मैं भी ऐसी तकलीफ से जूझ चुका हूं, मैं खुद हैरान था कि ऐसा कैसे हो गया, आपने दो शादियां कर ली, लेकिन बाद में पता चला कि यह तो आप नहीं हैं'.

अरमान मलिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अन्नू मलिक के भजीते हैं. अरमान मलिक ने मैं हूं हीरो तेरा, हुआ है आज पहली बार, बोल दो ना जरा, जैसे हिट रोमांटिक सॉन्ग गाए हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: विशाल पांडे के माता-पिता ने लगाई न्याय की गुहार, 'बिग बॉस' से की अरमान मलिक को घर से बाहर करने की मांग - Bigg Boss OTT 3


'जैसी हूं वैसी ही रहूंगी', 'बिग बॉस ओटीटी 3' के हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच बोलीं पौलोमी दास, कहा- खुद को खोना... - Bigg Boss OTT 3


बिग बॉस ओटीटी 3: रणवीर ने शिवानी को कहा 'बेशर्म', सना सुल्तान के 'शेरू' को लेकर हुई तीखी बहस - Bigg Boss OTT 3


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.